Advertisement

हिमाचल प्रदेश: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ 2 साल से दुष्कर्म कर रहा था ठेकेदार, FIR दर्ज

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ दुष्कर्म और मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक ठेकेदार ने महिला के साथ पिछले दो सालों से दुष्कर्म किया और जब उसने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश),
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ दुष्कर्म और मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक ठेकेदार ने महिला के साथ पिछले दो सालों से दुष्कर्म किया और जब उसने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी, तो उसने उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता हमीरपुर के नादौन इलाके की रहने वाली है. उसने शिकायत में आरोप लगाया है कि सोमदत्त नामक ठेकेदार, हमीरपुर का निवासी है, वह पिछले दो वर्षों से उसे डरा-धमकाकर दुष्कर्म कर रहा था.

महिला का आरोप है कि जब उसने इस बारे में पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जबरदस्ती करने की कोशिश की.

पीड़िता ने बताया कि 14 फरवरी को आरोपी ने उसके साथ फिर से गलत हरकत की, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (दुष्कर्म), 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 351(2) (आपराधिक धमकी) और 352 (उकसाने) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement