Advertisement

हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल, CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूरा किया वादा

हिमाचल प्रदेश में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में पुराने पेंशन स्कीम (OPS) की बहाली बड़ा मुद्दा बन गया था. कांग्रेस ने सत्ता में लौटने पर ओपीएस लागू करने का वादा किया था. लोहड़ी के मौके पर शुक्रवार को सीएम सुक्खू ने ओपीएस को राज्य में लागू करने की घोषणा कर दी है.

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (फोटो- पीटीआई) हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से लागू करने की घोषणा कर दी है. सीएम सुखबिंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. हिमाचल में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) बड़ा मुद्दा बन गया था.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने ट्वीट कर कहा, "कांग्रेस की विचारधारा प्यार, भाईचारे और सच्चाई की मिसाल है. आज लोहडी के शुभ अवसर पर मुझे  हिमाचल के कर्मचारियों की लंबित मांग OPS को बहाल करते हुए बहुत खुशी हो रही है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि कर्मचारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हिमाचल के विकास मे अपना पूर्ण सहयोग देंगे."

Advertisement

बता दें कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में दो बड़े मुद्दे थे. ये मुद्दे थे सरकारी कर्मचारियों के ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली और दूसरा मुद्दा था अग्निवीर भर्ती स्कीम. इसमें से ओपीएस को लेकर काफी चर्चा हुई थी. कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान सरकारी कर्मचारियों से वादा किया था कि अगर राज्य में उसकी सरकार बनती है तो वो पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करेगी.  अब सीएम सुक्खू ने अपना वादा निभाया है. 

विधानसभा चुनाव के दौरान ओल्ड पेंशन स्कीम का मुद्दा इतना जोर पकड़ा कि राज्य के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता प्रेम कुमार धूमल ने भी पुराने पेंशन स्कीम की पैरवी की थी. धूमल ने कहा था कि सारी उम्र देश और प्रदेश की सेवा करने वाले सरकारी कर्मचारियों को सम्मानजनक पेंशन मिलनी चाहिए.  

Advertisement

ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की मांग को लेकर तो सरकारी कर्मचारी पिछले साल नवंबर में भूख हड़ताल पर बैठे थे. बता दें कि राज्य में करीब 4 लाख सरकारी कर्मचारी हैं, यहां बड़ी संख्या में पेंशनधारी भी हैं. इस वजह से इस छोटे से राज्य में चुनाव के दौरान ये मु्द्दा खूब उछला था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement