Advertisement

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर हादसे में 15 की मौत, CM ने रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायजा

aajtak.in | किन्नौर/नई दिल्ली | 12 अगस्त 2021, 8:38 PM IST

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए हादसे के बाद अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आईटीबीपी समेत अन्य एजेंसियां यहां पर राहत-बचाव कार्य में लगी हुई हैं. गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी यहां का जायजा लिया.

हाइलाइट्स

  • हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में लैंडस्लाइड
  • पहाड़ से गिरे मलबे में दबी बस, कारें
  • अबतक 15 लोगों की मौत, 14 घायल
  • ITBP, सेना समेत कई एजेंसी चला रही ऑपरेशन

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर में बीते दिन लैंडस्लाइड (Kinnaur Landslide) होने के कारण बड़ा हादसा हुआ. यहां पहाड़ से मलबा गिरने के कारण बस और कारें उसकी चपेट में आ गईं. इस भीषण हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन का गुरुवार को जायजा लिया.

12:27 PM (3 वर्ष पहले)

मरने वालों की संख्या 15 पहुंची

Posted by :- Mohit Grover

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मुताबिक, किन्नौर हादसे में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है, अबतक इतने शव बरामद कर लिए गए हैं.  

12:01 PM (3 वर्ष पहले)

पत्थर गिरने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन पर ब्रेक

Posted by :- Mohit Grover

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को किन्नौर का हवाई सर्वे किया, यहां पर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया. हालांकि, गुरुवार को कुछ देर के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया, क्योंकि पहाड़ से लगातार पत्थर गिर रहे हैं. 

7:46 AM (3 वर्ष पहले)

ITBP समेत अन्य एजेंसियां चला रही हैं रेस्क्यू ऑपरेशन

Posted by :- Mohit Grover
Photo Credit: Gunjeet kumar, Chandigarh
Advertisement
7:45 AM (3 वर्ष पहले)

मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका, देखें घटनास्थल से Exclusive तस्वीरें

Posted by :- Mohit Grover

 

7:44 AM (3 वर्ष पहले)

लगातार बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा

Posted by :- Mohit Grover

आईटीबीपी के अनुसार, गुरुवार सुबह तक 13 शव बरामद किए गए हैं, जबकि 14 घायलों को बाहर निकाला गया है. अभी भी बाकी लोगों की तलाश जारी है, क्योंकि हादसे में करीब 50 लोगों के फंसे/दबे होने की आशंका थी. आईटीबीपी ने बयान दिया है कि गहराई में से बस का बचा हुआ टुकड़ा उन्हें देखने को मिला है, वहां से भी एक शव को बरामद किया गया है. 

7:44 AM (3 वर्ष पहले)

कैसे हुआ था ये भयावह हादसा?

Posted by :- Mohit Grover

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में लैंडस्लाइड होने के कारण एक ट्रक, एक राज्य रोडवेज बस और अन्य वाहन राज्य की राजधानी से लगभग 180 किलोमीटर दूर, निगुलसारी के पास शिमला-रिकांग पियो राजमार्ग पर 60 से 70 मीटर की दूरी के बीच हुए भूस्खलन में दब गए थे.

हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बस रिकांग पियो से शिमला होते हुए हरिद्वार जा रही थी. भूस्खलन हादसे में बचे एक व्यक्ति ने कहा, आपदा से ठीक पहले कुछ पत्थर लुढ़कने लगे, परेशानी को भांपते हुए, मैं दूसरी तरफ भागा और खुद को बचाने में कामयाब रहा.

आईटीबीपी के अलावा, स्थानीय अधिकारी, सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) बचाव कार्यों में शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात की थी और मदद का भरोसा दिया था.