Advertisement

सड़क से 500 मीटर नीचे मिला बस का मलबा, नदी में जाने से बचा, कितना भयावह था किन्नौर हादसा?

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर में बुधवार को जो भयंकर लैंडस्लाइड (Kinnaur Landslide) के कारण हादसा हुआ, उसमें अबतक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है.

किन्नौर में जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन (पीटीआई) किन्नौर में जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन (पीटीआई)
aajtak.in
  • किन्नौर,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST
  • हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बड़ा हादसा
  • लैंडस्लाइड के कारण 13 लोगों की मौत
  • अभी भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर में बुधवार को जो भयंकर लैंडस्लाइड (Kinnaur Landslide) के कारण हादसा हुआ, उसमें अबतक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. बीते दिन से ही कई एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. बस का मलबा भी मिल गया है, करीब 14 लोगों को बचाया गया है. लेकिन अभी भी कई लोगों की तलाश की जा रही है. 

बुधवार दोपहर को करीब 12 बजे जब ये हादसा हुआ तब किन्नौर जिले में निगुलसरी के पास सड़क से गुजर रहे कई वाहन इसकी चपेट में आ गए. पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण मलबे में बस, कार, ट्रक दब गए. 

इसी मलबे के कारण बस गहराई में जा गिरी, लेकिन गनीमत की बात ये रही कि नीचे सतलुज नदी में जाने से बच गई. हालांकि, मलबे के नीचे दबी एक टाटा सुमो गाड़ी में मौजूद सभी 8 लोगों की मौत हो गई. 

जानकारी के मुताबिक, आईटीबीपी को गुरुवार तड़के ही बस का मलबा दिखाई पड़ा. ये सड़क से करीब 500 मीटर नीचे थे, लेकिन सतलुज नदी से करीब 200 मीटर ऊपर था. मलबे के पास से ही आईटीबीपी को एक शव भी बरामद हुआ था. अभी भी अन्य लोगों की तलाश की जा रही है, क्योंकि पहाड़ से पत्थर लगातार गिर रहे थे इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आई. 

Advertisement

Photo Credit: Gunjeet kumar

कितना भयावह था ये हादसा?

बता दें कि इस हादसे में एक ट्रक, एक राज्य रोडवेज बस और अन्य वाहन राज्य की राजधानी से लगभग 180 किलोमीटर दूर, निगुलसारी के पास शिमला-रिकांग पियो राजमार्ग पर 60 से 70 मीटर की दूरी के बीच हुए भूस्खलन में दब गए थे.

आईटीबीपी के लिए मुश्किल ये भी है कि इलाका वास्तव में कठिन है. पत्थरों का गिरना एक बड़ी चिंता है और बचाव अभियान में इससे बाधा आ रही है. आईटीबीपी के अलावा, स्थानीय अधिकारी, सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) बचाव कार्यों में शामिल हैं.

दरअसल, हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बस रिकांग पियो से शिमला होते हुए हरिद्वार जा रही थी. लापता बस यात्रियों के रिश्तेदारों ने उनके ठिकाने के बारे में जानने के लिए स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया है, ज्यादातर पीड़ित आसपास के गांवों के हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. 

Advertisement



हिमाचल प्रदेश पर प्रकृति का प्रकोप...

बता दें कि किन्नौर में एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी बड़ी प्राकृतिक आपदा है. इससे पहले हाल ही में जिले में आए एक भूस्खलन की वजह से नौ लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे. जिस वाहन में वे यात्रा कर रहे थे, उससे पहाड़ों से गिर रहे बड़े पत्थर टकरा गए थे.

यह मानसून राज्य के कांगड़ा जिले में भी बड़े भूस्खलन का कारण बना है, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई है. सिरमौर जिले में हाल ही में बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन को कैप्चर करने वाले भयानक वीडियो इन दिनों वायरल हैं. 27-28 जुलाई को लाहौल-स्पीति जिले के ठंडे रेगिस्तान में असाधारण रूप से हुई भारी बारिश की वजह से सात लोगों की मौत हो गई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement