Advertisement

हिमाचल: रोहतांग में भूस्खलन, टैंकर पर गिरा बोल्डर, मनाली-लेह हाईवे बंद

मंगलवार को कुल्लू जिले के रोहतांग में भूस्खलन हुआ. इस कारण मरही में मनाली-लेह नेशनल हाईवे-3 का रास्ता बंद हो गया.

लैंडस्लाइड के बाद सड़क पर फंसा टैंकर (ANI) लैंडस्लाइड के बाद सड़क पर फंसा टैंकर (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को कुल्लू जिले के रोहतांग में भूस्खलन हुआ. इस कारण मरही में मनाली-लेह नेशनल हाईवे-3 का रास्ता बंद हो गया. भूस्खलन के दौरान एक बोल्डर हाईवे पर खड़े टैंकर पर आ गिरा. इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

पिछले दो दिनों में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भी सड़कों पर आवागमन बंद रहा. भारी भूस्खलन ने चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर भी गाड़ियों की आवाजाही को प्रभावित किया.

Advertisement

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले दो दिनों में राज्य में बारिश के चलते हुए हादसों में कुल 22 लोगों की मौत हो गई और दो लोगों के लापता होने की खबर है. राज्य में सार्वजनिक और निजी संपत्ति दोनों का करीब 20 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है, अब तक कुल 547 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ले जाने वाले 300 से अधिक वाहन, केलांग और रोहतांग दर्रे के बीच रविवार से फंसे हुए हैं और भूस्खलन के मलबे को हटाने का काम जारी है. अधिकारियों ने कहा कि पंजाब के रोपड़ शहर से आगे हिमाचल प्रदेश के लिए रेल परिचालन को पटरियों को पहुंचे नुकसान के चलते रविवार को बंद कर दिया गया. 12 ट्रेनों को रद्द किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement