Advertisement

हिमाचल प्रदेश: मंडी में भारी बारिश से आई बाढ़, बादल भी फटा, लैंडस्लाइड से रास्ते बंद

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटा है. घटना बागी पराशर की है. बादल फटने के बाद मिट्टी, पानी, पत्थर और भारी मलबा जगह-जगह फैल गया है. बागी के सरकारी स्कूल में भी पानी भर गया है. बाढ़ से सारी सड़क बंद हो गईं हैं. चंबा के विद्यार्थियों की एक बस और काफी वाहन फंस गए हैं.

मंडी में बादल फटने से पानी पुल और सड़कों के ऊपर आ गया. मंडी में बादल फटने से पानी पुल और सड़कों के ऊपर आ गया.
aajtak.in
  • मंडी,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:26 AM IST

हिमाचल प्रदेश के बागी और मंडी समेत कई इलाकों में लगातार बारिश और बादल फटने से बाढ़ आ गई है. बारिश की वजह से मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. मंडी में पिछले 24 घंटे में बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है. अचानक बाढ़ आने से कई वाहन बह गए हैं. मंडी से होकर बहने वाली ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है.

मंडी जिले में बादल फट गया है. घटना पराशर बागी की है. बादल फटने के बाद की तस्वीरें सामने आई हैं. बेहद डरावना और भयावह मंजर देखने को मिला है. बादल फटने से चंबा के स्टूडेंट्स की एक बस और काफी संख्या में वाहन फंस गए हैं. 

Advertisement

ये वाहन पराशर से वापस आ रहे थे. लेकिन, बादल फटने से फंसकर रह गए. स्थानीय लोगों और प्रशासन ने उनके रहने का इंतजाम किया है. बागी में बादल फटने से एक सरकारी स्कूल को भी भारी नुकसान पहुंचा है. ये स्कूल पानी से लबालब हो गया. बाढ़ का पानी स्कूल के अंदर आ गया. गनीमत यह रही कि स्कूलों में दो दिन की छुट्टियां चल रही हैं. भारी मलवा बहकर आने से हालात बिगड़ गए. पुल के ऊपर और सड़क के ऊपर तक मलबा आ गया.

लोग फंसे, रहने का किया गया इंतजाम

बारिश से पूरा मंडी शहर पानी-पानी हो गया है. बाढ़ जैसे हालात बन गए. लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पराशर में जो लोग फंस गए हैं, उनके रहने का इंतजाम स्थानीय लोगों और प्रशासन ने किया है. रात तक सड़क खुलने की कोई संभावना नहीं है. 

Advertisement

पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश बनी आफत, मुंबई-दिल्ली में सड़कें बनीं समंदर, हिमाचल में बाढ़ का अलर्ट

हैवी लैंडस्लाइड से रास्ता बंद

बारिश से कुल्लू में भी मुसीबत आई है. सोलन में पानी ही पानी देखने को मिल रहा है. राज्य में कई जगह लैंडस्लाइड की खबरें हैं. मंडी-कुल्लू बाया कटोला कमांड के पास हैवी लैंडस्लाइड से रास्ता बंद हो चुका है. इस रूट के सोमवार तक खुलने के आसार हैं. रात को कोई काम नहीं होगा. यहां करीब 25-30 गाड़ियां फंस गई हैं. इन वाहनों के पीछे रास्ते में भी लैंडस्लाइड हुई है. लोगों के उनके रहने का इंतजाम किया जा रहा है. कोशिश की जा रही है कि पीछे वाले मलबे को रातों-रात साफ किया जाए.

भारी बारिश के चलते रुकी केदारनाथ यात्रा, उत्तराखंड के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल के अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. शिमला में भारी बारिश के बीच बादल फटने की खबर है. मंडी-जोगिंदर नगर राजमार्ग भी अवरुद्ध हो गया है. लैंडस्लाइड और चट्टानों के गिरने के कारण पर्यटकों समेत लोगों को पहाड़ों से सटी सड़कों पर ना जाने की सलाह दी गई है.

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिन के लिए चेतावनी जारी की है. अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. कांगड़ा, मंडी और सोलन जिले सबसे अधिक प्रभावित होने की संभावना है. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement