
भारी बारिश के चलते कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर फोरलेन टनल को जोड़ने वाले फ्लाईओवर का एक हिस्सा ढह गया है. दो गाड़ियां भी इसकी चपेट में आई हैं. गनीमत रही कि इन गाड़ियों में कोई सवारन हीं था. टनल वाले मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है.
बरसात के मौसम में पहाड़ियों में लैंड स्लाइड होना, बादल फटना, नदियों में बाढ़ आना अब आम बात हो गई है. पिछले दिनों खराब मौसम के चलते आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान सोलन नहीं पहुंच पाए. सोलन में हजारों की संख्या में पहुंचे आप पदाधिकारी, पूरे प्रदेश के पंचायत पदाधिकारी पहुंचे, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से ये नेता नहीं पहुंच पाए. सीएम केजरीवाल और सीएम भगवंत मान को तब वर्चुअली ,सोलन में मौजूद लोगों को संबोधित करना पड़ा.