Advertisement

हिमाचल में पुलिसवालों पर होटल मैनेजर की हत्या का आरोप, देर रात मांग रहे थे शराब और खाना

हिमाचल प्रदेश में नए साल के पार्टी के दौरान पुलिस कर्मीयों ने रिसॉर्ट के जनरल मैनेजर की हत्या कर दी. वहीं इस घटना में रिसेप्शनिस्ट गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

हिमाचल प्रदेश : पुलिस कर्मीयों ने कर दी जनरल मैनेजर की हत्या हिमाचल प्रदेश : पुलिस कर्मीयों ने कर दी जनरल मैनेजर की हत्या
विशाल आनंद
  • चंबा ,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

हिमाचल प्रदेश के डलहौजी के करीब पुलिसकर्मियों पर एक रिसॉर्ट के जनरल मैनेजर की हत्या का आरोप लगा है. दरअसल, ये घटना नए साल के जश्न के मौके पर हुई. राज्य के बनीखेत में एक निजी रिसॉर्ट में पुलिस वालों पर मैनेजर की हत्या करने का आरोप लगा है. वहीं इस घटना में रिसेप्शनिस्ट गंभीर रूप से घायल हो गया है.

घटना के बाद रिसॉर्ट के मालिक ने बताया कि नए साल के जश्न के दौरान मंगलवार देर रात लगभग डेढ़ बजे तीन पुलिस वाले रिसॉर्ट में आए और शराब और खाने की मांग करने लगे. रिसेप्शनिस्ट सचिन ने कहा कि बहुत रात हो गई है और यहां कोई स्टाफ नहीं है, इसलिए अभी हम सेवा नहीं दे सकते.

Advertisement

इतना सुनते ही पुलिस वालों ने सचिन को पीटना शुरू कर दिया, जिसकी सूचना मिलते ही रिसॉर्ट के जनरल मैनेजर राजिंदर मौके पर पहुंचे और बीच बचाव करने लगे. लड़ाई के दौरान जनरल मैनेजर राजिंदर ऊंचाई से नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: हिमाचल-कश्मीर में बर्फबारी और बारिश के आसार, दिल्ली में भी लुढ़केगा पारा, IMD ने जारी किया अलर्ट

लोगों का गुस्सा फूटा

घटना की सूचना मिलते ही लोगों का हज़ूम सड़कों पर उतर आया और पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने चंबा पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया.  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को शांत करा कर मामले की जांच करने लगी. 

यह भी पढ़ें: रहस्यमयी घटनाएं और डरावनी आवाजें... जहां नया साल मनाने पहुंच रहे लोग, क्या है उस हॉन्टेड फोर्ट की कहानी

Advertisement

एसपी ने दिया सस्पेन्शन का ऑर्डर

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों, कॉन्स्टेबल अनूप और कांस्टेबल अमित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनको गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबित New year की पार्टी चल रही थी. चंबा के एसपी ने बताया कि आरोपी पुलिसवालों पर कार्रवाई करते हुए सस्पेन्शन का ऑर्डर दे दिया गया है, और उनकी डिपार्टमेंट इनक्वायरी भी खुल गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement