Advertisement

हिमाचल प्रदेश: नूरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2.1 KG चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नूरपुर पुलिस ने मथोली क्षेत्र में कार्रवाई कर 2.1 किग्रा चरस के साथ दो तस्करों जगदीश और टेगा को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी चंबा जिले के निवासी हैं. पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है. SP अशोक रतन ने नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी रखने की बात कही है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • कांगड़ा,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में नूरपुर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 2.1 किलोग्राम चरस बरामद की है. यह अभियान मथोली क्षेत्र में चलाया गया, जहां पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (SP) अशोक रतन के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगदीश और टेगा के रूप में हुई है. दोनों आरोपी चंबा जिले के मकान सनवाल क्षेत्र के निवासी हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये लोग नशे की तस्करी में लिप्त हैं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. 

ये भी पढ़ें- दक्षिणी दिल्ली में 2 किलो से अधिक चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 (गांजा और चरस से संबंधित अपराधों के लिए सजा) और धारा 29 (साजिश और सहयोग) के तहत मामला दर्ज किया है.

नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी

SP अशोक रतन ने बताया कि पुलिस नशे के कारोबार पर पूरी तरह से सख्त है और आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखेगी. पुलिस की यह मुहिम नशे के अवैध व्यापार को खत्म करने और युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए चलाई जा रही है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है कि आरोपी यह चरस कहां से लाए थे और इसे कहां सप्लाई करने वाले थे. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद नशा तस्करी से जुड़े और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement