Advertisement

PWD अधिकारी पर लगा 5 रुपये जुर्माना, 4 साल से बैठक में नहीं हुए थे शामिल

तौणीदेवी क्षेत्र के लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक अधिकारी पर लगातार चार साल तक पंचायत समिति की बैठक में न आने पर 5 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

4 साल से बैठक में न आने पर PWD अधिकारी पर लगा 5 रुपये जुर्माना 4 साल से बैठक में न आने पर PWD अधिकारी पर लगा 5 रुपये जुर्माना
aajtak.in
  • हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश),
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

तौणीदेवी क्षेत्र के लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक अधिकारी पर लगातार चार साल तक पंचायत समिति की बैठक में न आने पर 5 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने मंगलवार को बताया कि यह जुर्माना सोमवार को आयोजित तिमाही बैठक में लगाया गया. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई अधिकारी को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराने और अन्य अधिकारियों को संदेश देने के लिए की गई है.

Advertisement

बैठक में लिया गया निर्णय
पंचायत समिति हमीरपुर की तिमाही बैठक में 15वें वित्त आयोग के बजट और विकास कार्यों की नई योजना पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने की, जिसमें ब्लॉक उपाध्यक्ष संजीव शर्मा और बीडीओ हिमांशी शर्मा समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.

शर्मा ने बताया कि PWD मंडल तौणीदेवी के अधिकारी लगातार चेतावनी के बावजूद बैठक में अनुपस्थित रहे, जिससे विभागीय विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे. सभी सदस्यों की सहमति से अधिकारी पर 5 रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया गया.

अधिकारी ने क्या कहा?
PWD मंडल के इंजीनियर देवराज ने कहा कि उन्हें बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि वह यह जांच करेंगे कि उनके कार्यालय को बैठक की सूचना मिली थी या नहीं. यह जुर्माना एक प्रतीकात्मक कदम है, जिसे अधिकारी की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (ACR) में भी दर्ज किया जाएगा. पंचायत समिति का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement