
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण पहाड़ दरक रहे हैं. भारी बारिश के कारण चंबा जिले में भारंगला नाले पर बना पुल बह गया. यह पुल हाड़सर को भरमौर से जोड़ता है. इसके अलावा लैंडस्लाइड के कारण शिमला जिले के बधाल गांव में नेशनल हाईवे-5 बंद कर दिया गया. दोनों जगहों पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
बधाल गांव में बादल फटने की भी खबर है. इस कारण सड़कों पर मलबा जमा हो गया है. इस मलबे में एक छोटी गाड़ी गायब हो गई है. अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. एनएच-5 बंद होने से जहां तहां कई लोग फंसे हैं. प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव का काम चलाया जा रहा है.