Advertisement

हिमाचल: रिटायर्ड अधिकारी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 82 लाख की ठगी, व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर दिया लालच

हमीरपुर के एक रिटायर्ड सरकारी अधिकारी से साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 82 लाख रुपये की ठगी कर ली. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित ने मंडी साइबर सेल पुलिस स्टेशन में इस ठगी की शिकायत दर्ज कराई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश),
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

हमीरपुर के एक रिटायर्ड सरकारी अधिकारी से साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 82 लाख रुपये की ठगी कर ली. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित ने मंडी साइबर सेल पुलिस स्टेशन में इस ठगी की शिकायत दर्ज कराई है.

कैसे की ठगी?
हमीरपुर के एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत में कहा कि उन्हें फेसबुक पर एक लिंक मिला और उसके बाद उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें 150 से ज्यादा लोग थे.

Advertisement

ठगों ने उन्हें शेयर बाजार में निवेश के लिए टिप्स देना शुरू किया. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि ठगों ने उन्हें एक फर्जी स्टॉक पर 1,200 फीसदी रिटर्न का वादा किया, जिसके चलते उन्होंने आठ अलग-अलग लेनदेन में 82 लाख रुपये ठगों के खातों में ट्रांसफर कर दिए. कुछ दिनों बाद, जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे, तो ठगों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इससे उन्हें ठगी का शक हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

16 लाख रुपये वापस मिले
साइबर सेल टीम ने ठगों के खातों में ट्रांसफर किए गए 16 लाख रुपये पर रोक लगा दी और नेशनल साइबरक्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) के माध्यम से यह रकम पीड़ित को वापस दिलाई गई.

सतर्क रहने की सलाह
साइबर क्राइम डीआईजी मोहित चावला ने कहा कि लोग सोशल मीडिया के जरिए निवेश करने से बचें, क्योंकि ठग भोले-भाले निवेशकों को ऊंचे मुनाफे का झांसा देकर फंसाते हैं. उन्होंने कहा, 'ऐसे मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है. निवेश करने से पहले लोग 1930 पर संपर्क कर सलाह लें.' इस घटना के बाद से लोगों को ऑनलाइन निवेश के दौरान सावधानी बरतना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement