Advertisement

...जब 5 फीट बर्फ के बीच नंगे बदन भजन पर झूमे बाबा, वीडियो वायरल

शरीर को जमा देने वाली बर्फ के बीच बाबा नंगे पांव और नंगे बदन शिरगुल महाराज भजन करते हुए डांस कर रहे हैं. दरअसल, इन दिनों चोटी पर भारी बर्फबारी हुई है. लिहाजा प्रशासन ने भी चोटी पर यात्रा के लिए प्रतिबंध लगाया हुआ है. ऐसे में बाबा बर्फ की पहाड़ियों में शिरगुल महाराज का भजन गाते हुए भक्ति में झूम रहे हैं.

बाबा का डांस सोशल मीडिया पर वायरल बाबा का डांस सोशल मीडिया पर वायरल
aajtak.in
  • सिरमौर,
  • 01 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

  • बर्फ की चोटी पर बाबा का डांस वायरल
  • बर्फबारी में शिरगुल महाराज का गुणगान

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी पर एक बाबा का डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये बाबा बर्फबारी के बीच शिरगुल महाराज का गुणगान कर रहे हैं. चोटी पर करीब 5 फीट बर्फ जमी हुई है.

शरीर को जमा देने वाली बर्फ के बीच बाबा नंगे पांव और नंगे बदन शिरगुल महाराज भजन करते हुए डांस कर रहे हैं. दरअसल, इन दिनों चोटी पर भारी बर्फबारी हुई है. लिहाजा प्रशासन ने भी चोटी पर यात्रा के लिए प्रतिबंध लगाया हुआ है. ऐसे में बाबा बर्फ की पहाड़ियों में शिरगुल महाराज का भजन गाते हुए भक्ति में झूम रहे हैं.

Advertisement

पहाड़ों पर बर्फ की चादर

हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत पर्यटन स्थल कल्पा बर्फ की चादर में लिपट गया है, इससे पर्यटकों के बीच खुशी की लहर है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि अभी और बर्फबारी होने के आसार हैं. सरकार ने मोटर चालकों को सलाह दी है कि वे ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने से पहले सड़क की स्थिति के बारे में पता कर लें.

तापमान में भारी गिरावट

मनाली में तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं राज्य में केलांग में तापमान शून्य से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे है. शिमला से लगभग 250 किलोमीटर दूर किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज होने के साथ 32 सेंटीमीटर की बर्फबारी हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement