Advertisement

हिमाचल में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत, 177 सड़के बर्फबारी से बंद, Snow देखने पर्यटकों की उमड़ी भीड़

हिमाचल प्रदेश में लगातार बर्फबारी से 177 सड़कें, जिनमें तीन राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं जो बंद हो गए. शिमला, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जैसे जिलों में ठंड बढ़ने से पर्यटकों की आमद तेज हो गई है. प्रशासन ने बर्फ में सावधानी बरतने की सलाह दी है. कड़ाके की ठंड के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' और घने कोहरे के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है.

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से 177 सड़कें बंद हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से 177 सड़कें बंद
aajtak.in
  • हिमाचल प्रदेश,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सोमवार और मंगलवार को लगातार बर्फबारी के चलते 177 सड़कें, जिनमें तीन राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं, बंद हो गईं. शिमला, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू सहित कई इलाकों में बर्फबारी से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. शिमला होटल एंड टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एमके सेठ ने बताया कि बर्फबारी के कारण शिमला में होटल बुकिंग 70 प्रतिशत से अधिक हो गई है. बर्फबारी के चलते पर्यटक सफेद क्रिसमस की उम्मीद में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

Advertisement

बर्फबारी के चलते तीन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 177 सड़कें बंद

अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व और आपदा प्रबंधन) ओंकार शर्मा ने बताया कि कुल्लू जिले के अटल टनल के पास फंसे 500 से अधिक पर्यटकों को सोमवार देर रात सुरक्षित बचा लिया गया. वहीं, दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत और कई के घायल होने की खबर है.बर्फबारी के कारण शिमला में 89 सड़कें, किन्नौर में 44 और मंडी में 25 सड़कें बंद हो गई हैं. इसके अलावा 683 ट्रांसफॉर्मर ठप होने से कई इलाकों में बिजली गुल है. 

ठंड के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' और घने कोहरे के लिए 'येलो अलर्ट' जारी

मौसम विभाग ने बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में कड़ाके की ठंड के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' और घने कोहरे के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है. लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 6.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. प्रशासन ने पर्यटकों को जिला प्रशासन की सलाह मानने और बर्फ में सावधानी से यात्रा करने की अपील की है.

Advertisement

बता दें, बता दें, मनाली और केलांग मार्ग पर बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही को अस्थाई रूप से बंद करना पड़ा. इस बर्फबारी के कारण अटल टनल के रास्ते पर लगभग 1000 गाड़ियां फंस गईं, जिनका रेस्क्यू किया गया. हिमाचल प्रशासन ने अपनी तत्परता दिखाई और रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला. बावजूद इसके, बर्फबारी से यातायात प्रभावित होने के कारण क्षेत्र के कुछ हिस्सों में आने-जाने में कठिनाई आई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement