Advertisement

सोलन में भरभरा कर गिरी पूरी इमारत, सैनिकों समेत अब तक 18 लोगों की मौत

मलबे से 44 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. कुछ लोग अब भी फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है.

इमारत गिरने से हादसा (फोटोः ANI) इमारत गिरने से हादसा (फोटोः ANI)
aajtak.in
  • सोलन,
  • 15 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक इमारत ढहने से मलबे दबकर 18 लोगों की जान चली गई. इस हादसे में जान गंवाने वालों में सेना के 17 जवान भी शामिल हैं. मलबे से 44 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. जबकि कुछ लोग अब भी फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है. मृतकों में इमारत के मालिक की पत्नी अर्चना भी शामिल है.

Advertisement

जिस इमारत में यह हादसा हुआ उसमें असम रायफल्स के जवान पार्टी कर रहे थे. अधिकारियों के अनुसार, निकटवर्ती डगशाई छावनी के असम रायफल्स के सैनिक सड़क किनारे स्थित भोजनालय-आवासीय परिसर में रविवार शाम चार बजे पार्टी कर रहे थे. भारी बारिश के कारण इमारत अचानक ढह गई. शिमला से लगभग 55 किलोमीटर दूर कुमारहट्टी-नाहन मार्ग पर स्थित इमारत में सैनिक और आम नागरिक मौजूद थे.

जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवान पंचकूला से मौके पर पहुंच गए. कुमारहट्टी से नाहन को जोड़ने वाले हाइवे के किनारे स्थित इस ढाबे पर हुए हादसे में असम रेजिमेंट के जवानों ने जान गंवाई है.

गौरतलब है कि बारिश के मौसम में पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. रविवार को भी भूस्खलन के कारण पहाड़ से मलबा होटलों और सड़क पर आ गिरा. भारी बारिश के कारण प्रदेश के नदी-नाले उफान पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement