Advertisement

हिमाचल में मूसलाधार बारिश के बाद 'बहने' लगा पहाड़, बाल-बाल बची गाड़ियां

हिमाचल के सोलन में नेशनल हाईवे नंबर 5 पर भारी बारिश के बाद पहाड़ का एक हिस्सा दरक गया. इस भूस्खलन की चपेट में आने से कई वाहन बाल-बाल बचे. फिलहाल इस भूस्खलन में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.

हिमाचल में भूस्खलन हिमाचल में भूस्खलन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

हिमाचल प्रदेश के सोलन में मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन देखने को मिला है. यह भूस्खलन सोलन के जबली में नेशनल हाईवे नंबर 5 यानी एनएच-5 पर देखने को मिला है. समाचार एजेंसी एएनआई ने इस भूस्खलन का वीडियो ट्वीट किया है. इससे पहले 18 जुलाई को सोलन के परवाणू में विश्व धरोहर में शामिल कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर भारी भूस्खलन हुआ था और मलबा सड़क पर आ गया था और ट्रैक बड़े नाले में तब्दील हो गया था.

Advertisement

एनएच-5 पर हुए भूस्खलन के वीडियो में देखा जा सकता है कि भूस्खलन की चपेट में आने से कई वाहन बाल-बाल बच गए. हालांकि अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. इस भूस्खलन के बाद एनएच-5 में वाहनों की आवाजाही भी बाधित हो गई है. आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से पहाड़ी इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश और भूस्खललन हो रहे हैं. इसके चलते पहाड़ी इलाकों में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मंडी में नेशनल हाईवे नंबर 3 पर भूस्खलन हुआ था. इसके चलते मिट्टी और पत्थरों का मलबा सड़क पर फैल गया और नेशनल हाईवे नंबर 3 पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया था. इसके बाद नेशनल हाईवे नंबर 3 पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थीं. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद एनएच-3 खोला गया था और वाहनों को निकाला गया.

Advertisement

इससे भी पहले 22 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के शिमला से 200 किलोमीटर दूर भावनगर के पास भूस्खलन हुआ था, जिसके चलते कन्नूर जिले से संपर्क टूट गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement