Advertisement

मैदानी इलाकों में बढ़ी गर्मी तो पहाड़ों पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़, होटल फुल, ट्रैफिक का लंबा जाम!

मनाली में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है. बीते काफी दिनों से घाटी के ऊपरी इलाकों में बारिश के साथ बर्फ की फुहार गिर रही हैं. ऐसे में इन दिनों मनाली पर्यटकों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. देश के मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी से निजात पाने के लिए दक्षिण से लेकर उत्तर भारत के पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख कर लिया है.

Manali Tourist File Photo Manali Tourist File Photo
मनमिंदर अरोड़ा
  • मनाली,
  • 08 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

मैदानी इलाकों में पारा बढ़ने से लोग बड़ी तादाद में पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में मनाली का पर्यटन कारोबार चमक गया है. प्रचंड गर्मी से निजात पाने के लिए देशभर से पर्यटक मनाली पहुंच रहे हैं और मनाली की हसीन वादियों में अपना समय गुजार रहे हैं. इससे हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों सहित मनाली भी पर्यटकों से गुलजार है.

Advertisement

मनाली में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है. बीते काफी दिनों से घाटी के ऊपरी इलाकों में बारिश के साथ बर्फ की फुहार भी गिर रही है. ऐसे में इन दिनों मनाली पर्यटकों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. देश के मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी से निजात पाने के लिए दक्षिण से लेकर उत्तर भारत तक के पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख किया है. मनाली के होटल 80 से 90 फीसदी भरे चल रहे हैं, जबकि वीकेंड में मनाली के तमाम होटल फुल हैं. 

इन पर्यटन स्थलों पर बढ़ी रौनक

पर्यटन नगरी मनाली के साथ घाटी के अन्य पर्यटन स्थलों कसोल , मणिकर्ण, सोलंगनाला, कोठी गुलाबा और मढ़ी में रौनक बढ़ी है. यहां पहुंचकर पर्यटक ज़िप लाइन, पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग आदि गतिविधियां कर रहे हैं, जबकि शाम होते होते मनाली के माल रोड पर भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ती हैं.

Advertisement

मनाली में हर दिन पहुंच रहे 2200 से 2400 पर्यटक वाहन

ग्रीन टेक्स बेरियर मनाली के आंकड़ों पर नज़र दौड़ाएं तो पिछले एक सप्ताह में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. रोजाना 2200 से 2400 पर्यटक वाहन मनाली में प्रवेश कर रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार, बीते साल के मुकाबले अप्रैल महीने में इस साल 8800 ज्यादा पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे हैं, जबकि मई महीने में 11 हज़ार से ज्यादा पर्यटक वाहन आए हैं. पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के बाद अब मनाली के कई स्थानों में जाम की स्थिति भी बननी शुरू हो गई है. इसे देखते हुए मनाली में जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनाती भी की गई है.

मनाली के मौसम का पूर्वानुमान

मौसम की बात करें तो हिमाचल प्रदेश के मनाली में बारिश और हवाओं का दौर चल रहा है. हालांकि, आज (8 जून) से ये दौर थमता नजर आ रहा है. मनाली में आज (गुरुवार) भी बारिश के आसार नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, आसमान अधिकतर साफ रहेगा. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मनाली में 12 जून तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस ही रहने के आसार है. इससे मौसम सुहाना बना रहेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement