Advertisement

Himachal Factory blast: हिमाचल प्रदेश के ऊना में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 6 की मौत, 13 बुरी तरह झुलसे

Himachal Pradesh Factory Blast: हिमाचल प्रदेश के टाहलीवाल की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है. इसमें 6 लोग जिंदा जल गए हैं.

हिमाचल प्रदेश की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ (सांकेतिक फोटो) हिमाचल प्रदेश की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ (सांकेतिक फोटो)
ललित शर्मा
  • ऊना,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • अवैध रूप से चल रही थी फैक्ट्री
  • पीएम मोदी ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित पटाखा फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट (Himachal Pradesh Una Factory Blast)  हुआ, जिसमें छह मजदूरों की मौत हो गई. वहीं 13 बुरी तरह झुलस गए हैं. ऊना जिले के टाहलीवाल में स्थित यह पटाखा फैक्ट्री गैरकानूनी रूप से चल रही थी, ऐसा पता चला है. धमाका इतना जबरदस्त था कि लगभग 2 किलोमीटर तक दूर इसकी आवाज गई.

Advertisement

मृतकों में एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है और वह ब्लास्ट के दौरान अपनी मां के साथ थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मृतक महिलाएं यूपी की प्रवासी मजदूर बताई जा रही है. हालांकि, अभी प्रशासन की ओर से मृतकों की शिनाख्त होनी बाकी है.

हादसे के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा इसमें मुआवजे का ऐलान हुआ है. फैक्ट्री हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

धमाके की वजह अभी साफ नहीं है. बताया जा रहा है कि यह उद्योग पूरी तरह से अवैध था और इसे चोरी-छिपे ही चलाया जा रहा था. हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से उद्योग निगम के उपाध्यक्ष रामकुमार भी धमाके के बाद वहां पहुंचे. उन्होंने सरकार की तरफ से घायलों को हर संभव सहायता देने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए. वैसे यह धमाका कहीं ना कहीं प्रशासन की चूक अथवा कथित तौर पर किसी मिलीभगत की तरफ इशारा भी कर रहा है.

Advertisement

दूसरी तरफ आज उत्तराखंड में भी हादसा हुआ है. वहां चंपावत में एक वाहन खाई में गिर गया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है. वाहन में कुल 16 लोग सवार थे. ये लोग एक शादी के कार्यक्रम से लौट रहे थे. सुखीडांग रीठा साहिब रोड के पास यह हादसा हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में एक दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

(इनपुट - संदीप खड़वाल)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement