
पंजाब में हिमाचल प्रदेश के रोडवेज के बसों को निशाना बनाया गया. हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की चार बसों पर काले स्प्रे से खालिस्तान का नारा लिखा गया और शीशे तोड़ दिए गए. जिसके बाद पंजाब में एचआरटीसी की बसों के सुरक्षा पर सवाल उठने लगे. अब हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को एलान किया है कि एचआरटीसी की कोई भी बस पंजाब में रातभर नहीं रुकेगी.
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पूरे विवाद पर क्या कहा?
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी की बसों पर हो रहे हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जब तक पंजाब सरकार सुरक्षा की गारंटी नहीं देती है तब तक एचआरटीसी की कोई भी बस पंजाब में रातभर नहीं रुकेगी. हमारी बसों के साथ ऐसा सलूक हो रहा है और इसका परमानेंट सॉल्यूशन निकलना चाहिए. लेकिन हम यह इतना जरूर कह रहे हैं कि जो गाड़ी हमारी पार्क होती है उनकी पार्किंग का प्रावधान पंजाब सरकार करवाए. हमारी जनता की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, वह करवाएं. पंजाब से डायलॉग कर रहे हैं हम. ताकि इसपर स्थायी हल निकल सके. हम अपने ड्राइवर कंडक्टर यूनियन्स और हमारे ट्रांसपोर्ट की जो दूसरी यूनियन हैं उन लोगों से बात करेंगे और फैसला लेंगे. हम कुछ रूट सस्पेंड कर सकते हैं या कुछ गाड़ियां हम वापस हिमाचल बॉर्डर में लेकर आएंगे."
क्या हुआ अब तक?
पंजाब के अमृतसर बस स्टैंड पर चार एचआरटीसी बसों के शीशे तोड़े गए. साथ ही खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए. चंडीगढ़-हमीरपुर बस पर हमला किया गया. इस मामले में अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जलंधर-मणाली बस पर पत्थरबाजी का भी मामला सामने आया है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बाइकों से भिंडरांवाले के झंडे उतारे जाने के बाद पंजाब में एचआरटीसी की बसों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है.
पंजाब के होशियारपुर में एचआरटीसी की बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर लगाए गए. जिसके जवाब में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने कहा है कि अगर पंजाब रोडवेज की बसें शिमला आएंगी तो उनपर भारत माता के पोस्टर लगाए जाएंगे.
हिमाचल प्रदेश के सरकार ने क्या फैसला लिया?
हिमाचल प्रदेश की सरकार ने फैसला लिया है कि पंजाब सरकार जब तक कोई ठोस कदम या सुरक्षा का आश्वासन नहीं देती है तब तक एचआरटीसी की बस पंजाब में रातभर नहीं रुकेगी. हमलों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. हिमाचल सरकार यात्रियों और स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देगी.