Advertisement

हिमाचल : CM सुक्खू की जन रैली में IPS साजू राम राणा को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

धर्मशाला में जोरावर स्टेडियम में मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आभार रैली हो रही थी. इस रैली में IPS साजू राम राणा की ड्यूटी लगी थी. आभार रैली के दौरान साजू राम को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई. वह ऊना जिला के जंगलबैरी बटालियन में तैनात थे. सीएम सुक्खू ने उनके निधन पर शोक जताया.

IPS साजू राम राणा जंगलबैरी बटालियन में तैनात थे IPS साजू राम राणा जंगलबैरी बटालियन में तैनात थे
सतेंदर चौहान
  • धर्मशाला,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की जन आभार रैली हो रही थी. इसी दौरान आईपीएस अधिकारी साजू राम राणा को हार्ट अटैक आ गया. इसकी वजह से उनका निधन हो गया. उनकी मौत पर मुख्यमंत्री सुखविंदर ने गहरा दुख प्रकट किया. 

जानकारी के अनुसार, साजू राम राणा ऊना जिला के जंगलबैरी बटालियन में तैनात थे. उनकी ड्यूटी धर्मशाला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की जन आभार रैली के लिए लगाई गई थी. ड्यूटी के दौरान ही वो अचानक जमीन पर गिर गए. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

मगर, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने उनके मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है. आईपीएस एसआर राणा इससे पहले किन्नौर और बिलासपुर में भी बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुके थे.

इससे पहले भी कई लोगों की स्टेप पर हुई मौत 

बताते चलें कि बीते साल कई लोगों की स्टेज पर कार्यक्रम के दौरान हार्ट अटैक से मौत हुई थी. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की मछली शहर तहसील के बेलासिन गांव में भी 10 अक्टूबर की रात को रामलीला का कार्यक्रम चल रहा था. इसमें भगवान शिव की भूमिका निभा रहे 59 साल के राम प्रसाद पांडे को रात 10:15 बजे सीने में दर्द हुआ और तुरंत ही हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.

अयोध्या में रावण का किरदार निभाते वक्त मौत  

राम प्रसाद पांडेय की तरह ही अयोध्या जिले में भी मंच के कलाकार पर मौत ने अपना यम पाश फेंका. रुदौली क्षेत्र में आने वाले एहार गांव के पतिराम रावत 2 अक्टूबर की रात करीब 1 बजे रावण का किरदार निभाते हुए सीता हरण संवाद कह रहे थे. इस दौरान उन्हें भी हार्ट अटैक आया और वह मंच पर ही गिर पड़े. बाद में उनका भी निधन हो गया. वह पिछले 20 साल से रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement