
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को खालिस्तानी झंडों का मुद्दा उठाया गया. बीते दिनों हिमाचल के मणिकर्ण घाटी जाने वाले बाइकर्स ने खालिस्तानी झंडे लगाए थे. कुछ स्थानीय लोगों के विरोध के बाद उन्होंने ये झंडे उतार दिए. इसके बाद कल पंजाब में हिमाचल परिवहन की बसों को रोक कर जबरन खालिस्तान और भिंडरावाला के पोस्टर लगाए गए.
इसका वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने आज सदन में यह मुद्दा उठाया. जयराम ठाकुर ने सदन में कहा कि पड़ोसी राज्यों से हिमाचल आने वाले लोगों की वजह से राज्य का माहौल खराब हो रहा है. हिमाचल परिवहन की बसों को पंजाब में जबरन रोक कर भिंडरावाला के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. हिमाचल परिवहन की बसों को जबरन रोका जा रहा है.
'पंजाब के मुख्यमंत्री के करेंगे बात'
उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की जरूरत है. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में कहा, 'कई बार कुछ शरारती लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे जाते हैं. इस विषय को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री से बात करके इसका हल निकाला जाएगा.'
'रक्षा मंत्री ने उठाया खालिस्तानी संगठन का मुद्दा'
एक दिन पहले रायसीना डायलॉग में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) दिल्ली पहुंची थीं. उन्होंने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. राजनाथ सिंह ने तुलसी गबार्ड के साथ बैठक के दौरान प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की भारत विरोधी गतिविधियों का मुद्दा उठाया और उन्होंने आतंकी संगठन पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की.