Advertisement

बुधवार को हिमाचल के CM पद की शपथ लेंगे जयराम, मोदी-शाह करेंगे शिरकत

उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह संक्षिप्त होगा और उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे. हालांकि, शपथ लेने वाले मंत्रियों के नामों को अब तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
केशवानंद धर दुबे
  • शिमला,
  • 26 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

जयराम ठाकुर बुधवार को हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.

जयराम ठाकुर ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन यहां ऐतिहासिक रिज ग्राउन्ड में किया जाएगा.

मंडी में सेराज से पांच बार रहे विधायक ठाकुर को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था. बीजेपी ने राज्य विधानसभा चुनावों में 68 में से 44 सीटों पर जीत हासिल कर कांग्रेस को सत्ता से बेदखल किया था.

Advertisement

मोदी, शाह करेंगे शिरकत

ठाकुर ने कहा कि मोदी और शाह के अतिरिक्त शपथ ग्रहण समारोह में कई बीज्पी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे.

उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह संक्षिप्त होगा. उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे. हालांकि, शपथ लेने वाले मंत्रियों के नामों को अब तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

प्रधानमंत्री कर सकते हैं संबोधित

शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रिज में प्रधानमंत्री के लोगों को संबोधित करने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement