Advertisement

हिमाचल प्रदेश: एवलांच में झारखंड के 3 मजदूरों की मौत, दो की हालत गंभीर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए एवलांच में झारखंड के तीन मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जाता है कि जब सभी मजदूर दिन का खाना खाने के लिए एक वर्क साइट पर जमा हुए थे. तभी यह हादसा हुआ. एवलांच की चपेट में आने से दो मजदूरों की तो मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • शिमला,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सोमवार को  बर्फीले तूफान (एवलांच) के कारण झारखंड के तीन मजदूरों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे दो मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए हैं. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार भाबा घाटी क्षेत्र में एक वर्क साइट पर जब काफी मजदूर लंच टाइम में भोजन के लिए जुटे थे. तभी अचानक से बर्फीला तूफान आ गया और इसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.  

Advertisement

भाबा घाटी के तहसीलदार ने एवलांच की पुष्टि की है. एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि झारखंड के रहने वाले सीमोन किंडो और बिरया की बर्फिले तूफान के दौरान मौके पर ही मौत हो गई. जबकि झारखंड के ही रहने वाले एक अन्य मजदूर रतनलाल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. 

दो मजदूरों की हालत गंभीर
पुलिस ने बताया कि बर्फीले तूफान के कारण नेपाल के रहने वाले कृष्णा नाम का मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे रामपुर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं एक अन्य मजदूर चंद्र नाथ को काटगांव स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. इस हादसे के बाद भावनगर स्टेशन के अधिकारी जगदीश ठाकुर के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और हालत का जायजा लिया.

Advertisement

13 और 14 को भारी बर्फबारी का अलर्ट
इधर, मौसम विभाग के अनुसार 13 और 14 मार्च को हिमाचल प्रदेश के चंबा, कुल्लू,लाहौल और स्पीति, किन्नौर व शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई थी.जबकि हिमाचल प्रदेश के मध्यम और निचले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और तूफान के साथ बारिश आशंका जताई गई थी. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था कि 13 मार्च से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से हिमालयी क्षेत्र के प्रभावित होने की आशंका है.

वहीं राज्य के कुछ कबायली इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है. केयलॉन्ग में 3 सेंटीमीटर, गोंडला में 2.8 सेमी और कुकुमसेरी में 1.6 सेमी बर्फबारी रिकार्ड की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement