Advertisement

कुल्लू के आनी में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 3 की मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक बस खाई में गिर गई. जिससे बस में सवार 3 लोगों की मौत हो गई.

खाई में गिरी बस खाई में गिरी बस
मनमिंदर अरोड़ा
  • कुल्लू,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां पर एक निजी बस खाई में गिर गई और बस के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 3 लोगों की मौत भी हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. हादसे में घायल 11 लोगों को आईजीएमसी शिमला भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक आनी के शकेलहड़ के पास यह हादसा हुआ है. बस में चालक सहित 42 लोग सवार थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: बागपत में दर्दनाक सड़क हादसा, दो सगे भाइयों समेत कुल तीन लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि कुल्लू के आनी उपमंडल के श्वाड-नगान सड़क पर यह निजी बस हादसे का शिकार हुई. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि बस में  42 लोग सवार थे. बस करसोग से आनी आ रही थी.लेकिन बीच में हादसे का शिकार हो गई.

यह भी पढ़ें: पुणे कार एक्सीडेंट में दो युवाओं की मौत, परिवार में मचा कोहराम

हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए. फिलहाल हादसे की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है. टीम की तरफ से स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement