Advertisement

हिमाचल प्रदेश: पहाड़ों पर पड़ने लगी कड़ाके की सर्दी, लाहौल-स्पीति में जम गए झरने और नदी, माइनस 20 डिग्री पहुंचा तापमान

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में भीषण ठंड के चलते तापमान -20°C तक गिर गया है. झरने और नदी जम चुके हैं, जिसकी वजह से पानी की किल्लत बढ़ गई है. ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. तापमान कई जगहों पर -15°C से -20°C तक गिर चुका है. जल स्रोत और झरने पूरी तरह जम गए हैं. 

लाहौल-स्पीति में तापमान पहुंचा माइनस 20 डिग्री लाहौल-स्पीति में तापमान पहुंचा माइनस 20 डिग्री
मनमिंदर अरोड़ा
  • मनाली ,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति में भीषण ठंड ने जनजीवन को मुश्किल बना दिया है. तापमान कई जगहों पर -15°C से -20°C तक गिर चुका है, जिससे प्राकृतिक जल स्रोत और झरने पूरी तरह जम गए हैं. पानी की पाइपें जमने के कारण सुबह-शाम पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है.

लाहौल के मुख्यालय केलांग में तापमान -5°C से -8°C के बीच दर्ज किया जा रहा है, जबकि कोकसर जैसे ऊंचे क्षेत्रों में यह -17°C से -21°C तक पहुंच चुका है. स्थानीय निवासी ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं और धूप निकलने के बाद ही घरों से बाहर निकल पा रहे हैं.

Advertisement

झरने और नदी जमने से बढ़ी परेशानी

कोकसर क्षेत्र में ठंड का प्रकोप इतना ज्यादा है कि झरने और चंद्रा नदी तक जमने लगी हैं. यह दृश्य ठंड की भयावहता को उजागर करता है. स्थानीय निवासी विवेक ने बताया कि माइनस तापमान के कारण उनकी दैनिक दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है.

वहीं स्थानीय कृष ठाकुर का कहना है कि ठंड के कारण सुबह-शाम पानी की भारी दिक्कत हो रही है. धूप निकलने के बाद ही पानी की आपूर्ति बहाल हो पाती है. रतन कटोच ने बताया कि ठंड इतनी बढ़ गई है कि रात का तापमान -17°C से -21°C तक जा रहा है.

भीषण ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें

लाहौल-स्पीति के लोग भीषण सर्दियों के आदी हैं, लेकिन इस बार की ठंड ने उनकी समस्याएं और बढ़ा दी हैं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है. मौसम विभाग के मुताबिक लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर जिलों और कांगड़ा के ऊंचे इलाकों में 12 दिसंबर को हल्की बारिश और बर्फबारी को छोड़कर अगले सात दिन तक मौसम शुष्क रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement