Advertisement

अंडरकंस्ट्रक्शन पावर प्रोजेक्ट साइट में दिखा तेंदुआ, मजदूरों में फैली दहशत

हमीरपुर में धौलासिद्ध बिजली परियोजना के परिसर में एक तेंदुआ देखा गया. ऐसे में वहां मौजूद लेबर्स में दहशत फैल गई. कंपनी के मैनेजर ने मजदूरों की सुरक्षा के लिए वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने को कहा है.

अंडरकंस्ट्रक्शन पावर प्रोजेक्ट साइट में दिखा तेंदुआ, मजदूरों में फैली दहशत (सांकेतिक तस्वीर) अंडरकंस्ट्रक्शन पावर प्रोजेक्ट साइट में दिखा तेंदुआ, मजदूरों में फैली दहशत (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • हमीरपुर,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में धौलासिद्ध बिजली परियोजना के परिसर में एक तेंदुआ देखा गया. ऐसे में वहां मौजूद लेबर्स में दहशत फैल गई. मजदूरों में से ही एक ने मंगलवार रात तेंदुए को देखा और जानवर का वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

सुजानपुर-नादौन मार्ग पर स्थित ये अंडरकंस्ट्रक्शन साइट घने जंगलों से घिरी हुई है. साइट पर निर्माण कार्य करा रही ऋत्विक कंपनी के डिविजनल मैनेजर विनोद कुमार ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने को कहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि परियोजना स्थल पर पूरे दिन वाहनों और मजदूरों की आवाजाही रहती है, जिससे जंगली जानवरों से उनके सामने की स्थिति पैदा हो सकती है. 70 मेगावाट बिजली परियोजना में करीब 900 कर्मी प्रतिनियुक्त हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेंदुआ कोफट बांध से होते हुए कांगड़ा सीमा में दाखिल हुआ. वन विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुजानपुर टीरा में तैनात विभाग के अधिकारियों को एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने और एक पिंजरा लगाने के लिए कहा गया है.

बता दें कि कुछ माह पहले उत्तर प्रदेश के बहराइच में तेंदुए का आतंक देखने को मिला था. इसे तीन अक्टूबर को अयोध्यापुरवा गांव में आखिरकार पकड़ लिया गया था. वन विभाग ने तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया. यह तेंदुआ 20 दिनों से गांव में दहशत की वजह बना हुआ था. उसने दो बच्चों समेत चार लोगों पर हमला किया था. वन विभाग ने पिंजरा लगाया और आखिरकार तेंदुआ पकड़ लिया गया, जिससे गांववालों ने राहत की सांस ली.

Advertisement

इस तेंदुआ ने एक घर में घुसकर मच्छरदानी में सो रही वृद्ध महिला पर भी हमला किया था. इस घटना के बाद गांववालों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने वन विभाग को तुरंत पिंजरा लगाने का अल्टीमेटम दिया था. कई दिनों की कोशिशों के बाद आखिरकार तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement