Advertisement

टॉयलेट के लिए कार से उतरा शख्स 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, SDRF ने रेस्क्यू किया, VIDEO

हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां हरियाणा से मनाली जा रहे 5 दोस्तों में से एक शख्स 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. युवक टॉयलेट करने के लिए कार से नीचे उतरा था, लेकिन पैर फिसलने के बाद वह सीधे ब्यास नदी के किनारे पर जा गिरा.

पैर फिसलने के बाद युवक इस खाई में ही गिर गया था, जिसे रेस्क्यू किया गया. पैर फिसलने के बाद युवक इस खाई में ही गिर गया था, जिसे रेस्क्यू किया गया.
सनी धर्मवीर
  • मंडी,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:44 AM IST

हरियाणा से मनाली घूमने निकले 5 दोस्तों में से एक हादसे का शिकार हो गया. दरअसल, पांचों दोस्तों ने रास्ते में टॉयलेट जाने के लिए कार रोकी. इनमें से टॉयलेट के लिए उतरे एक दोस्त का पैर फिसला और वह 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. इसके बाद बाकी दोस्तों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और एसडीआरएफ की मदद से नीचे गिरे शख्स की जान किसी तरह बचाई जा सकी. खाई से गिरने वाला शख्स अभी अस्पताल में भर्ती है.

Advertisement

घटना चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइेव पर मंडी के पास 6 मील की है. कार से मनाली जा रहे पांचों युवक हरियाणा के रहने वाले हैं. हादसा 12 दिसंबर की दोपहर करीब 2 बजे हुआ. पुलिस के मुताबिक पांच दोस्त सुरेन्द्र कुमार, तेजवीर, अजय, मनजीत और नितेश कुमार कार में सवार होकर हरियाणा से मनाली जा रहे थे.

सिर पर आई है गंभीर चोटें

मंडी जिले के पंडोह से पीछे 6 मील पर पांचों दोस्तों ने कार रोकी और इनमें से मनजीत कुमार टॉयलेट करने के लिए गाड़ी से नीचे उतर गया. इस दौरान मनजीत का पहाड़ी से पैर फिसला और वह करीब 400 मीटर नीचे ब्यास नदी के किनारे पर जा गिरा. हादसे में मनजीत के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि वह नशे में था.

SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू

Advertisement

हादसे की सूचना मिलते ही पंडोह चौकी पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. इसके बाद घायल युवक को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. गहराई ज्यादा होने के कारण राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. कुछ समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक को सड़क तक लाया गया. यहां से घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार

मंडी जिले की एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पंडोह चौकी की टीम ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. घायल का मेडिकल करवाया जा रहा है. युवक ने किसी नशे का सेवन किया था या नहीं यह मेडिकल रिपोर्ट से ही साफ हो पाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement