Advertisement

खराब नमकीन बेचने पर कोर्ट ने दुकानदार को दिनभर खड़े रहने की सुनाई सजा

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से अनोखी सजा देने का एक मामला सामने आया है. जहां कोर्ट ने खराब नमकीन बेचने पर एक दुकानदार को दिनभर खड़ा रहने को कहा और 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सनी धर्मवीर
  • मंडी,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सरकाघाट में दो बार नमकीन के सैंपल फेल होने पर दुकानदार को कोर्ट में पूरे दिन खड़े रहने की सजा भुगतनी पड़ी. साथ ही अदालत ने दुकानदार पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. दरअसल, जिला खाघ सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकानदार द्वारा बेचे गए नमकीन के सैंपल लिए थे. जिसका टेस्ट दो बार लैब में फेल पाया गया था. विभाग की टीम द्वारा पहली बार 11 अगस्त 2023 को सैंपल लिया गया था.

Advertisement

कंडाघाट लैब की रिपोर्ट में यह सैंपल फेल पाए गए. इस दौरान दुकानदार द्वारा बेचे जा रहे नमकीन में सल्फर ऑक्साइड की मात्रा तय मानकों से अधिक पाई गई. जिससे नमकीन खाने योग्य नहीं था. ऐसे में विभाग की इस रिपोर्ट पर उक्त दुकानदार द्वारा आपत्ति जताते हुए दोबारा सैंपल जांच की मांग की गई थी. जिसके बाद विभाग की टीम द्वारा 3 जनवरी 2024 को दोबारा नमकीन के सैंपल राष्ट्रीय फूड लैब मैसूर भेजे गए थे. दूसरी बार भी जांच में यह सैंपल फेल पाए गए. साथ ही दुकानदार द्वारा जहां से नमकीन लाया गया था, वहां का बिल भी नहीं दिया गया. 

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर होटल में ले जाकर किया था रेप, युवक को हुई10 साल की सजा

जिसके बाद नियमों के तहत दुकानदार पर कार्रवाई करने की फाइल सरकार को भेजी गई. जहां से मंजूरी मिलने के बाद न्याययिक दंडाधिकारी सरकाघाट की अदालत में यह मामला पेश किया गया. यहां दुकानदार ने अपनी गलती को स्वीकारा, जिसके बाद कोर्ट ने दुकानदार को पूरे एक दिन कोर्ट परिसर में खड़े रहने और 10 हजार रुपये जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई.

Advertisement

खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुकानदार को जो सजा सुनाई गई थी उसे उसने पूरा कर दिया है. उन्होंने जिले के दुकानदारों से आग्रह किया है कि वे गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों को ही बेचें और जिस भी सामान को वह बेच रहे हैं उस कंपनी से की गई खरीद के बिल भी अपने पास रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement