
मेरठ में अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ 10 मार्च को हिमाचल के कसोल पहुंची. यहां दोनों ने होटल पूर्णिमा में चेकइन किया और छह दिन तक कमरे में ही रहे. इस दौरान 11 मार्च को साहिल का जन्मदिन मनाया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दोनों केक काटते और डांस करते दिख रहे हैं.
होटल पूर्णिमा के संचालक अमन ने बताया कि साहिल ने मुस्कान को अपनी पत्नी बताकर सिर्फ अपनी आईडी दी थी, लेकिन स्टाफ की सख्ती के बाद मुस्कान की भी आईडी देनी पड़ी. दोनों होटल के कमरे नंबर 203 में रुके थे और छह दिन तक बहुत कम बाहर निकले. वो ना तो होटल स्टाफ से ज्यादा बातचीत करते थे और ना ही बाहर घूमने जाते थे.
कमरे की सफाई तक नहीं करवाई
होटल स्टाफ को सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की थी कि इन दोनों ने छह दिनों तक अपने कमरे की सफाई तक नहीं करवाई. खाना भी वो अपने कमरे में ही मंगवाते थे. बाहर जाने के लिए वो सिर्फ ड्राइवर के साथ गाड़ी में जाते और थोड़ी देर बाद वापस लौट आते थे.
16 मार्च को होटल से किया था चेक आउट
होटल संचालक ने बताया कि 16 मार्च को चेक-आउट के समय दोनों ने स्टाफ से कहा कि वो घर लौट रहे हैं. इसके बाद दोपहर में एक टैक्सी ली और होटल से निकल गए. होटल में रुकने से पहले उन्होंने कुछ दिन मनाली में बिताने की बात कही थी. इस मामले के सामने आने के बाद भी पुलिस की कोई टीम होटल में पूछताछ के लिए नहीं पहुंची है. होटल संचालक का कहना है कि अगर पुलिस जांच करती है तो वो पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं.