Advertisement

CM चुने जाने के बाद बोले जयराम ठाकुर- 'कांग्रेस मुक्त हिमाचल' का सपना हुआ पूरा

सीएम के नाम की घोषणा के साथ ही शपथ ग्रहण समारोह का भी ऐलान कर दिया गया है. जयराम ठाकुर अपने मंत्रिमंडल के साथ 27 दिसंबर को शपथ लेंगे.

हिमाचल के सीएम होंगे जयराम ठाकुर हिमाचल के सीएम होंगे जयराम ठाकुर
मनजीत सहगल/जावेद अख़्तर
  • शिमला,
  • 24 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल जैसे बड़े नामों के बीच आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने जयराम ठाकुर को हिमाचल प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में चुना है. शिमला में विधायक दल की बैठक के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर ने विधायक दल के नेता के तौर पर उनके नाम की घोषणा की.

मंडी से आने वाले जयराम ठाकुर ने अपने नाम के ऐलान के बाद मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जहां पार्टी केंद्रीय नेतृत्व का शुक्रिया किया, वहीं वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल, जेपी नड्डा और शांता कुमार का भी अभिनंदन किया.

Advertisement

धूमल का शुक्रिया

सभी विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए जयराम ठाकुर ने विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और वरिष्ठ नेता शांता कुमार को धन्यवाद कहा. उन्होंने इन तीनों नेताओं को सीएम पद के लिए अपना नाम प्रस्तावित करने के लिए शुक्रिया कहा.

सीएम चुने जाने के बाद अपने पहले भाषण में ही जयराम ने मोदी-शाह के मिशन कांग्रेस मुक्त भारत का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'पूरे उत्तर भारत में हिमाचल ऐसा प्रदेश रह गया था जहां हम सभी बीजेपी की सरकार का इंतजार कर रहे थे. हमारा सपना पूरा हो गया है और अब ये प्रदेश भी कांग्रेस मुक्त हो गया है.'

सिराज सीट से पांचवीं बार विधायक चुने गए जयराम ने कहा कि जीत में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई है. बैठक खत्म होने के बाद जयराम ठाकुर सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे.

Advertisement

सिर्फ ठाकुर के नाम का प्रस्ताव

केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर शिमला पहुंचे नरेंद्र तोमर ने जयराम के नाम का ऐलान करते हुए बताया कि प्रदेश के अगले सीएम ठाकुर होंगे. तोमर ने बताया कि प्रेम कुमार धूमल ने उनका नाम प्रस्तावित किया है. तोमर ने ये भी कहा कि जयराम ठाकुर के अलावा सीएम पद के लिए किसी और का प्रस्तावित नहीं किया गया.

बता दें कि चुनाव से पहले प्रेम कुमार धूमल को सीएम केंडिडेट घोषित किया गया था. लेकिन वो चुनाव हार गए. जिसके बाद नए नाम पर चर्चा की गई. हालांकि, इस बीच जेपी नड्डा का नाम भी सामने आया और समर्थकों के बीच खींचतान और झड़पें भी हुईं. यहां तक कि केंद्रीय मंत्री नड्डा को सीएम बनाने पर कुछ विधायकों ने उनके लिए अपनी विधानसभा सीट खाली करने का भी ऑफर भी रख दिया था.

27 दिसंबर को लेंगे शपथ

सीएम के नाम की घोषणा के साथ ही शपथ ग्रहण समारोह का भी ऐलान कर दिया गया है. जयराम ठाकुर अपने मंत्रिमंडल के साथ 27 दिसंबर को शपथ लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement