Advertisement

ठंडा रहेगा नया साल, मिल सकता है बर्फबारी का तोहफा, बारिश का भी अनुमान

मौसम विभाग के आकलन मे मुताबिक आने वाला साल भी ठंडा ही रहेगा. इसलिए अगर आप पहाड़ों पर छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी  खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक कुदरत नये साल के मौके पर ठंडक के साथ सफेद चादर यानी बर्फ का तोहफा दे सकती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अंकुर कुमार/मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

चंडीगढ़ और शिमला में कुदरत अबकी बार जमकर ठंड बरसा रही है. पिछले दो सालों के तापमान की तुलना करें तो अबकी बार अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आई है. पिछले साल 15 दिसंबर के तापमान की साथ इस साल के तापमान की तुलना करें तो अधिकतम तापमान में 6 डिग्री की गिरावट आई है.

वर्ष 2015 में 15 दिसंबर के दिन अधिकतम  तापमान 20 डिग्री था जो वर्ष 2016 में  21.2 डिग्री रहा और 2017 में 14.2 तक गिर गया| वैज्ञानिक इसके लिए समय से पहले गिरने वाली बर्फ और बारिश को ज़िम्मेवार मान रही हैं. शिमला के तापमान की बात करें तो पिछले साल और अबकी बार तापमान मे दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले साल 15 दिसंबर के आसपास शिमला का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री था जो अबकी बार दो डिग्री तक गिर चुका है.

Advertisement

उधर मौसम विभाग के आकलन मे मुताबिक आने वाला साल भी ठंडा ही रहेगा. इसलिए अगर आप पहाड़ों पर छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी  खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक कुदरत नये साल के मौके पर ठंडक के साथ सफेद चादर यानी बर्फ का तोहफा दे सकती है.

मौजूदा धुंध और बादल छाने की समस्या है, अगले 48 घंटे तक ये  स्थिति बनी रहेगी. विजीवीलिटी कम रहेगी. 18 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच कुछ सुधार आएगा. कुछ हवा चलेगी जिससे धूंध और बादल छाने की स्थितियां बदलेंगी.

चंडीगढ़ मौसम विभाग प्रमुख डॉ सुरेंद्र पाल ने कहा, "नये साल मे बर्फ़बारी की संभावनाएँ बन रही हैं और आगे आने वाला साल ठंडा रहेगा, क्योंकि तापमान काफ़ी कम है और कोल्ड वेव कन्डीशंस चलती रहेंगी."  उधर खराब मौसम के चलते चंडीगढ़ का रेल और वायु यातायात दोनों प्रभावित हुए हैं. खराब मौसम के कारण देश के कई हिस्सों से आने वाली फ्लाइट्स या तो रद्द हो रही हैं या फिर देरी से आ रही हैं. हैदराबाद से चंडीगढ़ आने वाली फ्लाइट शुक्रवार को आधा घंटा देरी से पहुंची. पिछले दो दिनों से फ्लाइट्स या तो रद्द हो रही हैं या फिर देरी से उतर रही हैं.

Advertisement

पहाड़ों में पिछले हफ्ते हुई बर्फ़बारी से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे लुढ़क गया है. प्रदेश के केलांग, कल्पा और मनाली का न्यूनतम तापमान क्रमश: 6.3 डिग्री, माइनस 3 डिग्री और शून्य डिग्री तक लुढ़क गया है. राज्य के क़बायली इलाक़ों में लगातार बर्फ गिर रही है और झीलें जम गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 20 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement