Advertisement

'हिमाचल का चुनाव राम मंदिर पर नहीं लड़ा जाएगा', कांग्रेस विधायक का बीजेपी पर वार

शिमला में 'पंचायत आजतक' के महामंच पर कई दिग्गजों ने शिरकत की. कार्यक्रम में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया और कांग्रेस के महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने भी हिस्सा लिया. मंच पर गौरव भाटिया ने बीजेपी के काम काज का ब्यौरा दिया और योजनाओं के बारे में बताया. दोनों ने प्रबल तरीके से अपनी-अपनी पार्टी की बात रखी.

कांग्रेस महासचिव विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस महासचिव विक्रमादित्य सिंह
aajtak.in
  • शिमला,
  • 29 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले, शिमला में 'पंचायत आजतक' का महामंच सजा. इस खास आयोजन में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कंगना रनौत समेत कई दिग्गज शामिल हुए.

इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया और कांग्रेस महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने भी हिस्सा लिया. मंच पर गौरव भाटिया ने बीजेपी के काम काज का ब्यौरा दिया और योजनाओं के बारे में बताया. 

Advertisement

विक्रमादित्य सिंह से पूछा गया कि स्टार प्रचारकों में राहुल गांधी का नाम है, वे कब आएंगे. इसपर उन्होंने कहा कि वे यहां आएंगे, अभी यात्रा में व्यस्त हैं. प्रियंका गांधी की रैली हो चुकी है. उन्होंने वंशवाद पर कहा कि बीजेपी कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाती है. अभी बीजेपी के 4 कैंडिडेट वंशवाद की बेला से निकलकर ही अलग-अलग विधानसभा चुनावों से चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए ये हमें परिवारवाद का ज्ञान न दें. इसपर गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. 

पंचायत आजतक के मंच पर गौरव भाटिया और विक्रमादित्य सिंह

वंशवाद पर गौरव भाटिया ने कहा कि अगर किसी का पिता योग्य व्यक्ति है और बेटा भी मेहनत कर रहा है, योग्य है तो क्या उसे आगे बढ़ने का हक नहीं है? गौरव भाटिया ने कहा कि आज हिमाचल की जनता राहुल गांधी को खोज रही है और वे भारत जोड़ो यात्रा में लगे हैं. 

Advertisement

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस बनाम जयराम ठाकुर लड़ा जाएगा. यह उनकी कार्यप्रणाली पर लड़ा जाएगा. इनके कार्यकाल में जो 1500 बलात्कार हुए हैं उसकी जवाबदेही होगी, 15 लाख बेरोजगार युवाओं के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा. यहां का चुनाव हिमाचलियत पर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि ये राम मंदिर की बात करते हैं. यहां राम मंदिर से ज्यादा हमारी देवभूमि के देवी-देवताओं के मंदिर हैं. हिमाचल देश में पहला राज्य था जहां धर्मांतरण का कानून 2009 में लाया गया. इसलिए सॉफ्ट हिंदुत्व और स्ट्रॉन्ग हिंदुत्व कार्ड हिमाचल में खेलना बंद कर दें. 1925 वाला फर्जी हिंदुत्व हिमाचल प्रदेश में नहीं चलेगा. बाहर वाली राजनीति यहां चलने वाली नहीं.

इसपर गौरव भाटिया ने कहा कि हिंदुत्व न कभी फर्जी था , न है न होगा. चुनावी हिंदू क्या जानें कि हिंदुत्व की ताकत क्या है. हिमाचल की जनता इनको बता देगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement