Advertisement

बाबा वडभाग सिंह मेले में दो शख्स की मौत, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से पहुंचे थे दोनों श्रद्धालु  

ऊना से लगभग 40 किमी दूर स्थित मैरी गांव में बाबा वडभाग सिंह का मेला लगता है. इसमें हिस्सा लेने पंजाब के मुकेरियां के रहने वाले 25 साल के साजन और जम्मू-कश्मीर के राजौरी के रहने वाले 50 साल के प्रदीप कुमार आए थे. मगर,  मेला परिसर में अज्ञात कारणों से दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • ऊना,
  • 24 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

हिमाचल प्रदेश के ऊना में बाबा वडभाग सिंह मेले में हिस्सा लेने आए दो लोगों की मेला परिसर में अज्ञात कारणों से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि दोनों मौतों के कारणों की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ऊना से लगभग 40 किमी दूर स्थित मैरी गांव में बाबा वडभाग सिंह का मेला लगता है. इसमें हिस्सा लेने पंजाब के मुकेरियां के रहने वाले 25 साल के साजन और जम्मू-कश्मीर के राजौरी के रहने वाले 50 साल के प्रदीप कुमार आए थे. मगर,  मेला परिसर में अज्ञात कारणों से दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: दोस्त से मिलने 6th की छात्रा गई घर, फ्रेंड के पिता ने किया रेप

'बुरी आत्माओं से ग्रस्त लोगों का किया जाता है इलाज'

मान्यता है कि लोग 'डेरा' (मंदिर) की पौराणिक शक्तियों के लिए आते हैं और यहां 'बुरी आत्माओं' से ग्रस्त लोगों का इलाज किया जाता हैं. पुलिस का कहना है कि मेला मैदान के सेक्टर-3 से दो लोगों की बीमार होने की सूचना मिली. इसके बाद दोनों को बेहोशी की हालत में अंब सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

'पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर की जाएगी कार्रवाई'

पुलिस का कहना है कि दोनों मौतों के कारणों की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इसके बाद मामले में जांच की जाएगी. फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement