Advertisement

हमीरपुर में देवभूमि संघर्ष समिति के धरना प्रदर्शन में एक शख्स की मौत, गिरते ही सिर में लगी गई थी चोट

हमीरपुर में देवभूमि संघर्ष समिति के धरना प्रदर्शन में 47 वर्षीय व्यक्ति की अचानक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, देवभूमि संघर्ष समिति के पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय गेट के अंदर जा रहे थे. इस दौरान अचानक कांगू बडेहड़ा निवासी विश्व हिंदू परिषद के सदस्य वीरेंद्र परमार (47) नीचे गिर गए.

धरना प्रदर्शन में शख्स की मौत. धरना प्रदर्शन में शख्स की मौत.
अशोक राणा
  • हमीरपुर,
  • 28 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में देवभूमि संघर्ष समिति के धरना प्रदर्शन में एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया. वहीं, लोगों का कहना है कि हिंदू धर्म को बचाने के लिए सड़कों पर उतरे एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी है. 

मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय का है. यहां देवभूमि संघर्ष समिति के धरना प्रदर्शन में 47 वर्षीय व्यक्ति की अचानक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार देवभूमि संघर्ष समिति के पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय गेट के अंदर जा रहे थे. इस दौरान अचानक कांगू बडेहड़ा निवासी विश्व हिंदू परिषद के सदस्य वीरेंद्र परमार (47) नीचे गिर गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ऑफिस में लंच करते समय आया हार्ट अटैक, लखनऊ में HDFC बैंक की महिला अधिकारी की हो गई मौत

देखें वीडियो...

वीरेंद्र परमार को नीचे गिरता देख उनके साथ चल रहे कार्यकर्ताओं और कुछ पुलिस कर्मियों ने वीरेंद्र परमार को उठाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गिरते ही वीरेंद्र परमार के सिर में चोट लग गई और उसे बेहोशी की हालत में पुलिस वाहन से मेडिकल कॉलेज लाया गया. वहां कुछ देर उपचार मिलने के बाद वीरेंद्र परमार की मौत हो गई.

मामले में SSP ने कही ये बात

एएसपी राजेश सिंह ने बताया कि कांगू निवासी वीरेंद्र परमार प्रदर्शन के दौरान गिर गया था. बाद में मेडिकल कॉलेज में उपचार के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक वीरेंद्र परमार का मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement