
हिमाचल प्रदेश के कंडाघाट की एक निजी यूनिवर्सिटी से रैगिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई है. पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि फाइनल ईयर के कुछ छात्र उसे काफी दिनों से तंग कर रहे थे.
दो दिन पहले उसे जबरन एक कमरे में ले जाया गया जहां उसकी रैगिंग कर मारपीट की गई. साथ ही छात्र ने आरोप लगाया है कि उसे आरोपियों ने मारपीट करते हुए शराब पीने का दबाव बनाया. मना किया करने पर लात-घूसों और बेल्ट के साथ उसकी पिटाई की.
निजी यूनिवर्सिटी से रैगिंग कर छात्र को पीटा
इस मामले पर एसपी गौरव सिंह ने बताया कि रैंगिग की शिकायत मिली है. यूनिवर्सिटी की एंटी रैंगिग कमेटी ने भी बैठक ककर जांच की है. जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा और किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक को गाली-गलौज के साथ लात और थप्पड़ और बेल्ट से मार रहे हैं. इसके बाद उसे जबरन नशा कराया जा रहा है.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
बताया जा रहा है कि यह मामला छात्रों की आपसी रंजिश के चलते हुआ है. छात्र पहले एक ही स्कूल में एक साथ पढ़ते थे. एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि शिकायत मिली थी, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी छात्रों से पूछताछ की जाएगी और आरोपियों से सख्ती से निपटा जाएगा.