Advertisement

हिमाचल सरकार का फैसला, साधुपुल में पतंजलि को लीज पर मिलेगी 96 बीघा जमीन

साधुपुल में मौजूद इस 96 बीघा जमीन पर पतंजलि योगपीठ की तरफ से हर्बल गार्डन, फलसे जुड़ा संयंत्र, आयुर्वेदिक दवाई की निर्माण इकाई स्थापित करने का प्लान है.

हिमाचल कैबिनेट का फैसला हिमाचल कैबिनेट का फैसला
सतेंदर चौहान
  • शिमला,
  • 21 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

योगगुरु रामदेव के संस्थान पतंजलि योगपीठ को हिमाचल प्रदेश में सरकार की ओर से बड़ी राहत मिली है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक में साधुपुल में 93 बीघा जमीन मामले में बड़ी राहत मिली है.

इस फैसले को कांग्रेस की पिछली सरकार ने रद्द कर दिया था, लेकिन एक बार फिर बीजेपी सरकार ने जमीन रामदेव को देने का फैसला किया है. रामदेव की ट्रस्ट पतंजलि योगपीठ को ये जमीन 1 रुपये लीज मनी के हिसाब से दी गई है.

Advertisement

पतंजलि योगपीठ को ये जमीन के लिए एकमुश्त दो करोड़ 21 लाख रुपए देने होंगे. कांग्रेस की पिछली सरकार ने ये जमीन को 27 करोड़ रुपये में एकमुश्त लीज पर देने कोकहा था, लेकिन अब सिर्फ दो करोड़ रुपये ही देने होंगे.

इससे पहले भी राज्य में रही भारतीय जनता पार्टी की प्रेम कुमार धूमल सरकार ने 1 रुपये लीज मनी पर पतंजलि योगपीठ को जमीन दी थी. लेकिन उसके बाद वीरभद्र सरकार ने उसे निरस्त कर दिया था.

साधुपुल में मौजूद इस 96 बीघा जमीन पर पतंजलि योगपीठ की तरफ से हर्बल गार्डन, फल विधायन संयंत्र, आर्युवेदिक दवाई की निर्माण इकाई स्थापित करने का प्लान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement