Advertisement

शिमला: कड़ाके की ठंड और कोरोना की पाबंदियां, फिर भी न्यू ईयर जश्न के लिए जोश हाई

कड़ाके की ठंड और कोरोना के चलते लागू पाबंदियां भी पहाड़ों पर क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने वालों का जोश ठंडा नहीं कर सकीं. इस सर्द मौसम में भी भारी संख्या में लोग शिमला पहुंच रहे हैं.

शिमला में बर्फबारी (फ़ोटो- इंडिया टुडे) शिमला में बर्फबारी (फ़ोटो- इंडिया टुडे)
मनजीत सहगल
  • नई दिल्ली ,
  • 20 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST
  • क्रिसमस औक न्यू ईयर के लिए जोश हाई
  • शिमला में लागू हैं कई कोरोना पाबंदियां
  • कोरोना और कड़ाके की ठंड में सेलिब्रेशन

कड़ाके की ठंड और कोरोना के चलते लागू पाबंदियां भी पहाड़ों पर क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने वालों का जोश ठंडा नहीं कर सकीं. इस सर्द मौसम में भी भारी संख्या में लोग शिमला पहुंच रहे हैं. शिमला टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद ने कहा कि शिमला में होटल का व्यवसाय बढ़ गया है और इसके क्रिसमस के पास और बढ़ने की उम्मीद है. 

Advertisement

बता दें कि इस समय कई जगहों पर सख्त कोविड गाइडलाइंस लागू हैं. यही नहीं 5 जनवरी तक शिमला, धर्मशाला और कुल्लू जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने के अलावा, राज्य की राजधानी शिमला में रविवार को बाजार, होटल, रेस्तरां और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं. ऐसे में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने प्रशासन से अपील की है कि सीजन में टूरिस्टों की आवाजाही को देखते हुए भोजनालयों के लिए दिशानिर्देशों में ढील दी जाए. हालांकि, इन सबके बावजूद बड़ी संख्या में टूरिस्टों का शिमला पहुंचना शुरू हो गया है.  

कोविड गाइडलाइंस और प्रतिबंधों ने ठंड में होने वाले कई प्रोग्राम्स को प्रभावित किया है, जैसे कि शिमला, मनाली और धर्मशाला में होने वाली फेंमस विंटर क्वीन प्रतियोगिता, आइस स्केटिंग आदि. अधिकारियों ने पहाड़ी राज्य में रात के कर्फ्यू और बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते आयोजकों को इसकी अनुमति नहीं दी है. 

Advertisement

वहीं, पिछले एक सप्ताह से हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है. कीलोंग, लाहौल-स्पीति में न्यूनतम तापमान -12 डिग्री से नीचे तक चला गया है. बता दें कि यह मौसम का सबसे ठंडा न्यूनतम तापमान है. शनिवार को कीलोंग में अधिकतम तापमान 2.7 डिग्री रहा. 

देखें: आजतक LIVE TV

उधर, आमतौर पर पहाड़ी इलाके मैदानी इलाकों की तुलना में ठंडे होते हैं लेकिन इस बार मैदानी इलाके पहाड़ियों से ज्यादा ठंडे हैं. चंडीगढ़ में रातें शिमला की तुलना में ज्यादा ठंडी हो गई हैं. शिमला में रात का तापमान 4.3 डिग्री दर्ज किया गया जबकि चंडीगढ़ में यह 4.4 डिग्री था. मौसम विभाग का कहना है कि तापमान अभी और नीचे गिरेगा. 

22 दिसंबर के बाद कोहरे छाया रहेगा. न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री के बीच रहेगा और अधिकतम 19 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की भविष्यवाणी की गई है. ऐसे में न्यू ईयर-क्रिसमस सेलिब्रेशन पर सबकी नजरें टिकी हैं. 

ये भी पढ़ें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement