Advertisement

पंजाब में हलचल के बीच SFJ ने किया खालिस्तान रेफरेंडम पर वोटिंग का ऐलान, हिमाचल में भी अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले लगातार बढ़ती खालिस्तानी वारदातों के मद्देनजर हिमाचल पुलिस ने अलर्ट जारी कर चौकसी बरतने को कहा है. उधर, हिमाचल पुलिस ने विधानसभा में झंडा फहराने के मामले में पन्नू पर FIR दर्ज की गई है.

हिमाचल विधानसभा में SFJ ने खालिस्तानी झंडा फहराया था. हिमाचल विधानसभा में SFJ ने खालिस्तानी झंडा फहराया था.
अरविंद ओझा
  • शिमला,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • गुरपतवंत सिंह पन्नू ने नया वीडियो किया जारी
  • खालिस्तानी मूवमेंट बढ़ने के बाद अलर्ट पर हिमाचल पुलिस

पंजाब के बाद हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुए खालिस्तानी मूवमेंट को देखते हुए पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. दरअसल, हाल ही में हिमाचल प्रदेश के विधानसभा के गेट पर खालिस्तानी झंडा लगाने का मामला सामने आया था. उधर, प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने नया वीडियो जारी कर खालिस्तान रेफरेंडम (जनमत संग्रह) के लिए 6 जून को वोटिंग का ऐलान किया है. 

Advertisement

इससे पहले आज तक ने खुफिया अलर्ट के जरिए खुलासा किया था कि सिख फॉर जस्टिस ने शिमला में 29 अप्रैल को खालिस्तानी झंडा लहराने का ऐलान किया था, हालांकि सुरक्षा बढ़ने के बाद SFJ ने 5 मई को इस वारदात को अंजाम दिया. 

हिमाचल प्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले लगातार बढ़ती खालिस्तानी वारदातों के मद्देनजर हिमाचल पुलिस ने अलर्ट जारी कर चौकसी बरतने को कहा है. उधर, हिमाचल पुलिस ने विधानसभा में झंडा फहराने के मामले में पन्नू पर FIR दर्ज की गई है. 

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने नया वीडियो किया जारी

सिख फॉर जस्टिस के चीफ और आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने नया वीडियो जारी किया है. इसमें उसने 6 जून को खालिस्तान की मांग को लेकर वोट करने की अपील की है. सिख फॉर जस्टिस ने referendum propelled Granade का ऐलान किया है. 
 
पन्नू पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर काम करता है. इससे पहले सिख फॉर जस्टिस ने पहले भी रेफरेंडम -2020 यानी अलग खालिस्तान देश की मांग के लिए मुहिम चलाई थी जो पूरी तरह से फ्लॉप रही थी. पन्नू ने हाल ही में मोहाली में हुए ग्रेनेड अटैक की जिम्मेदारी भी ली थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement