
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां लालपानी पुल आनंदपुर महेली रोड के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई. इससे कार में सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला, उसकी बेटी और दो अन्य पुरुष शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार, यह हादसा मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे हुआ, जब कार शोघी-मेहली बाईपास सड़क पर लालपानी पुल आनंदपुर के समीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) और अग्निशमन सेवा के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने देखा तो सभी कार सवारों की मौत हो चुकी थी. शवों को बाहर निकालने का कार्य शुरू किया गया.
यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी में दर्दनाक हादसा... रोडवेज बस ने मारी टक्कर, अंतिम संस्कार से लौट रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
हादसे में जान गंवाने वालों में 40 वर्षीय जय सिंह नेगी निवासी अंबिका कॉटेज संजौली, 45 वर्षीय रूपा सूर्यवंशी निवासी जानकी निवास नवबहार, 14 वर्षीय कुमारी प्रगति निवासी नवबहार और 10 वर्षीय मुकुल शामिल हैं.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि कार को जय सिंह नेगी चला रहे थे. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ या फिर वाहन में कोई तकनीकी खराबी थी. हालांकि, सड़क की ढलान और घुमावदार मोड़ों को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार या ब्रेक फेल होने जैसी समस्या हादसे का कारण हो सकती है.
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शवों को निकालकर आईजीएमसी (इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज) शिमला भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.