Advertisement

शिमला में रिश्वत लेने के आरोपी ED अधिकारी की तलाशी, एक करोड़ रुपये नकद बरामद

CBI ने शुक्रवार को शिमला में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों से जुड़े कैंपस की तलाशी ली और 1.14 करोड़ रुपये नकद बरामद किए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

CBI ने शुक्रवार को शिमला में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों से जुड़े कैंपस की तलाशी ली और 1.14 करोड़ रुपये नकद बरामद किए. सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी में ईडी कार्यालय और उसके आवास पर आरोपी अधिकारी के खिलाफ तलाशी ली और नकदी बरामद की.

रिश्वत नहीं देने पर गिरफ्तार करने की धमकी
जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ईडी का सहायक निदेशक रैंक का अधिकारी है और फरार है, जबकि उसके भाई को सीबीआई ने एक व्यक्ति से कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने एक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई की, जिसने आरोप लगाया कि आरोपी अधिकारी उसे रिश्वत नहीं देने पर गिरफ्तार करने की धमकी दे रहा था.

Advertisement

सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी के बाद ED ने अपनी शिमला ब्रांच से तीन अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है, जिसमें सहायक निदेशक भी शामिल है, वह अभी भी फरार है. फरार ईडी अधिकारी का पता लगाने के लिए छापेमारी चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement