Advertisement

शिमला: पत्नी की हत्या के आरोप में नेपाली नागरिक गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के कोटखाई इलाके में अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में 25 वर्षीय नेपाली नागरिक को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. आरोपी अपनी पत्नी के साथ एक सेब के बगीचे में काम करता था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • शिमला,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

हिमाचल प्रदेश के कोटखाई इलाके में अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में 25 वर्षीय नेपाली नागरिक को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि रमेश और उसकी पत्नी धनमाया (22) जकराडी गांव में राजिंदर सिंह नामक व्यक्ति के सेब के बगीचे में मजदूरी करते थे. पुलिस ने बताया कि दंपति का तीन साल का बेटा भी है. सिंह की शिकायत के अनुसार दंपति अपने बेटे के साथ 23 अक्टूबर को उनके बगीचे में मजदूरी करने आया था. दोनों सिंह के घर से करीब 50 मीटर दूर एक शेड में रहते थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कानपुर एकता मर्डर केस में पति ने कही ये बात, पुलिसिया थ्योरी पर उठाए सवाल

शेड में पड़ा मिला शव

सिंह ने बताया कि रमेश दो-तीन दिन काम करने के बाद लापता हो गया. जब फोन पर संपर्क किया गया तो उसने बहाने बनाए और दावा किया कि वह किसी काम से ठियोग गया था. 28 अक्टूबर की शाम को सिंह के भाई के बगीचे में काम करने वाले नेपाल के एक अन्य मजदूर ने उन्हें बताया कि रमेश की पत्नी का शव शेड में पड़ा है.

जिसके बाद सिंह ने मामले की सूचना पुलिस को दी. महिला का शव दो रजाई में लिपटा हुआ पाया गया. उसके चेहरे और शरीर पर चोट के निशान थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी को चार घंटे के भीतर नारकंडा से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) (हत्या) और 238 (अपराध के सबूतों को गायब करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जिम ट्रेनर की साजिश, कारोबारी की पत्नी और मर्डर... पुलिस की कहानी में उलझ गई एकता गुप्ता के कत्ल की गुत्थी

फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जाता है कि रमेश शराब भी पिता था और आए दिन पत्नी से लड़ाई भी करता था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement