Advertisement

हिमाचल: खाई में गिरी पिकअप वैन, 10 बारातियों की मौत, PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

सिरमौर के पशोग के पास पिकअप सवार लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और खाई में जा गिरी.

हादसे के बाद का मंजर (फोटो- ANI) हादसे के बाद का मंजर (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • सिरमौर ,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST
  • सिरमौर के पशोग में पिकअप वैन खाई में गिरी
  • 10 की मौत और दो घायल
  • पीएम मोदी और हिमाचल के सीएम ने जताया दुख

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले (Himachal Sirmaur Accident) में सोमवार शाम एक पिकअप वैन गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में 10 लोगों की जान चली गई, जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. इस दुर्घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है, साथ ही मुआवजे का भी ऐलान किया.  

पिकअप वैन खाई में जा गिरी 
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सिरमौर के पशोग के पास पिकअप सवार लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और खाई में जा गिरी. शिलाई एसडीएम ने बताया कि नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि वाहन में कुल 12 लोग सवार थे. 

Advertisement

शवों को खाई से निकाल लिया गया
हादसे की जानकारी होते ही स्‍थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. राहत कार्य शुरू किया गया और नौ शवों को खाई से निकाला गया. जबकि तीन घायलों को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन एक शख्स की रास्ते में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतकों में अधिकतर एक ही गांव के रहने वाले थे. हालांकि, दुर्घटना की वजह क्‍या रही, यह अभी पता नहीं चल पाया है. 

पीएम मोदी और सीएम जयराम ने जताया दुख 
हादसे पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में हुए हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के लिए प्रार्थना. उन्होंने कहा कि पीएमएनआरएफ की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. 

Advertisement

वहीं हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि हमने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता और घायलों को बेहतर उपचार सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम ने भी मृतकों के परिजन को मुआवजे की भी घोषणा की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement