Advertisement

बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड, 600 रुपये में रोहतांग दर्रे की ट्रिप

झीलें जमने से उनसे निकलने वाली नदियों का जलस्तर भी कम हो गया है. उधर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर प्रदेश के सभी ट्रैकिंग रूट्स को बंद कर दिया है. रोहतांग दर्रे को भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अंकुर कुमार/मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

बुधवार को ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने से हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कुल्लू, किन्नौर, लाहौल -स्पीति सहित दूसरे ऊंचे कबाईली इलाकों में बर्फबारी होने से तापमान शून्य से नीचे चला गया है. बर्फबारी के बाद दर्जनों झीलें जम गई है.  लाहौल स्पीति जिले की प्रसिद्ध चंद्रताल, सूरजताल, नीलकंठ , अलियास और रोहतांग दर्रे से सटी ब्रिघु झील जम गई हैं.

Advertisement

झीलें जमने से उनसे निकलने वाली नदियों का जलस्तर भी कम हो गया है. उधर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर प्रदेश के सभी ट्रैकिंग रूट्स को बंद कर दिया है. रोहतांग दर्रे को भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.

₹600 में देख सकेंगे रोहतांग दर्रा

उधर बर्फ देखने वाले शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है. हिमाचल परिवहन ने मनाली से रोहतांग दर्रे तक एक इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत की है. यह महज ₹600 के किराए में बर्फीले पहाड़ों के दर्शन करवाएगी. बस सुबह 8:30 बजे मनाली से रोहतांग के लिए रवाना होगी और रोहतांग दर्रे पर 2 घंटे रुकेगी.

फिलहाल मौसम का मिजाज देखते हुए बस रोहतांग दर्रे का एक ही चक्कर काटेगी. गौरतलब है कि रोहतांग जाने के लिए पहले पर्यटकों को प्रति वाहन ₹5000 अदा करने पड़ते थे. इस बस की सेवा शुरू होने से अब रोहतांग दर्रे पर जाकर बर्फ दर्शन करना जेब पर भारी नहीं पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement