Advertisement

'हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने हॉर्स ट्रेडिंग किया, जनता सबक सिखाएगी...', 6 अयोग्य विधायकों पर बोले CM सुक्खू

भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. पार्टी ने उन सभी छह अयोग्य विधायकों को हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है जो पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. पार्टी ने उन सभी छह अयोग्य विधायकों को हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है जो पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. राज्य के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसे भाजपा की चाल बताया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास इनपुट है कि विधायकों को शामिल कराने में बीजेपी ने हॉर्स ट्रेडिंग किया है. सीएम ने कहा कि जो छह पूर्व विधायक भाजपा में शामिल हुए हैं उन्हें भी समय आएगा तो पता लगेगा कि उन्होंने जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व विधायकों ने जनमानस के साथ खिलवाड़ किया है. सभी हाथ के चुनाव चिन्ह पर चुनकर आए और भाजपा के लिए वोट कर दिया.

यह भी पढ़ें: 'BJP के समर्थक विधायकों के परिवार वालों पर FIR कर रही कांग्रेस...', हिमाचल प्रदेश में LOP जयराम ठाकुर ने लगाया आरोप

Advertisement

'जनता सबक सिखाएगी'
बता दें कि 1 जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज की वोटिंग के साथ हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग होगी. सीएम सुक्खू ने कहा कि जनता सभी छह पूर्व विधायकों को 1 जून को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता ऐसी राजनीति पसंद नहीं करती है. हिमाचल देव भूमि है. जनता देवी-देवताओं पर भरोसा करती है. आने वाले समय में देवी देवताओं के आशीर्वाद से बिकाऊ MLA को जनता न्याय सिखाएगी.

मालूम हो कि 19 अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा चुनावों के साथ 13 राज्यों की 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे, जिनमें हिमाचल प्रदेश की छह सीटें भी शामिल हैं, जहां कांग्रेस विधायकों को बगावत के कारण अयोग्य ठहराया गया था.

16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, 26 विधानसभा क्षेत्र हैं जहां उपचुनाव होने हैं. ये बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और तमिलनाडु में हैं.

Advertisement

ये विधायक हुए शामिल
अयोग्य ठहराए गए विधायक सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, राजिंदर राणा, इंदर दत्त लखनपाल, चैतन्य शर्मा और देविंदर कुमार भुट्टो 23 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और राज्य इकाई के अध्यक्ष राजीव बिंदल भी उपस्थिति रहे. भाजपा ने सुधीर शर्मा को धर्मशाला, रवि ठाकुर को लाहौल और स्पीति, राजिंदर राणा को सुजानपुर, इंदर दत्त लखनपाल को बड़सर, चैतन्य शर्मा को गगरेट और देविंदर कुमार भुट्टो को कुटलेहर से मैदान में उतारा है. 

इन छह सीटों के लिए उपचुनाव 1 जून को होंगे. इसी दिन हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए भी मतदान होगा. इन सभी को बजट के दौरान सदन में उपस्थित रहने और राज्य सरकार के पक्ष में मतदान करने के कांग्रेस पार्टी के व्हिप की अवहेलना करने के लिए 29 फरवरी को अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement