Advertisement

हवा के झोंके से बिगड़ा पैराशूट का बैलेंस, उड़ान भरने की बजाय नीचे गिरा टूरिस्ट, मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पैराग्लाइडिंग दुर्घटना में आंध्र प्रदेश के एक पर्यटक की मौत हो गई. यहां उड़ान भरने के दौरान तेज हवा के चलते गड़बड़ हो गई और वे पैराशूट समेत नीचे गिर गए.

हवा के झोंके से बिगड़ा पैराशूट का बैलेंस, गिरने से टूरिस्ट की मौत (सांकेतिक तस्वीर) हवा के झोंके से बिगड़ा पैराशूट का बैलेंस, गिरने से टूरिस्ट की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • कुल्लू,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पैराग्लाइडिंग दुर्घटना में आंध्र प्रदेश के एक पर्यटक की मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी है.उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार को मनाली से लगभग 20 किलोमीटर दूर रायसन में हुई, जब 32 साल के ताड़ी महेश रेड्डी उड़ान भरने की कोशिश कर रहे थे.

यहां तेज हवा के चलते गड़बड़ हो गई और वे पैराशूट समेत नीचे गिर गए.उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन घटना में गंभीर चोटें लगने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि उड़ान भरने के दौरान अचानक हवा का झोंका आने से ग्लाइडर की उड़ान प्रभावित हुई और ऊपर जाने के बजाय वह नीचे चला गया. रेड्डी को गंभीर हालत में पहले भुंतर के हरिहर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें मंडी के मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम बुधवार को कराया गया.

उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है. इससे पहले अक्टूबर 2024 में, कांगड़ा जिले के बीर-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग विश्व कप 2024 से पहले राज्य में दो विदेशी पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. बीर-बिलिंग में एक अन्य पैराग्लाइडर के साथ हवा में टकराने के बाद बेल्जियम के एक पैराग्लाइडर की मौत हो गई और उसका पैराशूट खुलने में विफल रहा. दूसरे मामले में तेज हवाओं के कारण ग्लाइडर पर नियंत्रण खोने के बाद सोलो पैराग्लाइडर दिता मिसुरकोवा (43) मनाली में मढ़ी के पास पहाड़ों से टकरा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement