Advertisement

धर्मशाला में त्रिउंड ट्रैक पर गया ब्रिटिश टूरिस्ट खाई में गिरा, हो गई मौत, एक घायल

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित प्रसिद्ध ट्रेकिंग स्थल त्रिउंड में एक दर्दनाक हादसे में ब्रिटेन के एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • शिमला,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित प्रसिद्ध ट्रेकिंग स्थल त्रिउंड में एक दर्दनाक हादसे में ब्रिटेन के एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान हावर्ड थॉमस हैरी (27) के रूप में हुई है, जबकि घायल पर्यटक रॉबर्ट जॉन एमर्टन (27) का धर्मशाला के जोनल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

खाई में गिरने से हुआ हादसा
कांगड़ा पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि दोनों विदेशी नागरिक त्रिउंड ट्रेकिंग पर निकले थे, लेकिन संभावित रूप से खाई में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया, लेकिन दुर्भाग्यवश हावर्ड की मौत धर्मशाला पहुंचने से पहले ही हो गई.

पर्यटन वीजा पर भारत आए थे विदेशी नागरिक
पुलिस के अनुसार, दोनों विदेशी नागरिक ब्रिटेन के निवासी थे और पर्यटन वीजा पर भारत घूमने आए थे. हादसे को लेकर पुलिस जांच कर रही है. धर्मशाला और त्रिउंड ट्रेक पर हर साल बड़ी संख्या में विदेशी और भारतीय पर्यटक आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement