Advertisement

ज्वालामुखी मंदिर मामले में छिड़ा Twitter वॉर, सुब्रमण्यम स्वामी को DC कांगड़ा ने दिया ये जवाब

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट का जवाब दिया. राकेश प्रजापति ने कहा कि दोनों को पिछली सरकार द्वारा साल 2017 में मंदिर में नियुक्त किया गया था.

ज्वालामुखी मंदिर मामले में ट्विटर वॉर छिड़ गई है ज्वालामुखी मंदिर मामले में ट्विटर वॉर छिड़ गई है
aajtak.in
  • कांगड़ा,
  • 21 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • राजनेता और बाबू, हिंदू मंदिरों को अपनी निजी जागीर के रूप में चलाते हैं: स्वामी
  • डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट का जवाब दिया
  • दोनों कार्यकर्ताओं को 50 किलोमीटर दूर जिले में स्थानांतरित कर दिया: डीसी कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश में ज्वालामुखी मंदिर में गैर-हिन्दू समुदाय के 2 व्यक्तियों की नियुक्ति पर ट्विटर वॉर छिड़ गई है. बीजेपी के राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट किया है कि हिमाचल प्रदेश में प्रशासन ने गैर-हिंदुओं को नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी मंदिर एक शक्ति पीठ है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने अधिकांश मंदिरों को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है. राजनेता और बाबू, हिंदू मंदिरों को अपनी निजी जागीर के रूप में चलाते हैं. मंदिर प्रशासन सीधे सीएम के अधीन आता है और गैर हिन्दू लोगों को यहां नौकरी पर रखा गया है. 
 

Advertisement


इस पर में डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट का जवाब दिया है. राकेश प्रजापति ने कहा कि दोनों को पिछली सरकार द्वारा साल 2017 में मंदिर में नियुक्त किया गया था. लोगों ने मंदिर के आसपास उनकी उपस्थिति पर आपत्ति जताई, भले ही वे मंदिर के बाहर तैनात थे. इसलिए मैंने उन्हें 50 किलोमीटर दूर जिले में स्थानांतरित कर दिया और सांप्रदायिक सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें मुख्यालय में बुलाया गया है. 

वहीं कुछ दिनों पहले विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताते हुए डीसी कांगड़ा को ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन में ज्वालामुखी मंदिर में नियुक्त गैर हिंदी कर्मचारियों को मंदिर न्यास से निकालने की बात कही गयी है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिन्दू एंडोमेंट एक्ट 1984 के अनुसार हिन्दू मंदिर में कोई भी गैर हिन्दू कार्यकर्ता नहीं रखा जा सकता है.

Advertisement

ऐसे में शक्तिपीठ में गैर हिन्दू कार्यकर्ता क्यों रखे गए. उन्होंने कहा कि हिन्दू सभ्यता से नफरत करने वाले हिन्दू मन्दिर की सेवा कैसे कर सकते हैं. ज्ञापन सौंपने के साथ साथ हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि अगर इस मामले में सुनवाई नहीं होती है तो परिषद अलग अलग संगठनों के साथ मिलकर आन्दोलन करेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement