Advertisement

प्रवासी मजदूरों की झुग्गी में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए चार मासूम बच्चे

हिमाचल प्रदेश के ऊना में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में बुधवार की रात आग लग गई. इस भीषण हादसे में चार बच्चे जिंदा जल गए. पीड़ित परिवार बिहार का रहने वाला है, जो यहां मजूदरी कर भरण पोषण करता था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की.

झुग्गी में आग लगने से चार बच्चे जिंदा जले. झुग्गी में आग लगने से चार बच्चे जिंदा जले.
aajtak.in
  • ऊना,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां मजदूर बस्ती की झुग्गियों में भीषण आग लग गई, जिससे चार बच्चे जिंदा जल गए, इनमें तीन बच्चे एक ही परिवार के हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना गगरेट औद्योगिक क्षेत्र में बनी दी हट्टी में देर रात हुई. यहां प्रवासी मजदूर रहते हैं, जिनकी झुग्गियों में आग लग गई. लोगों का कहना है कि गगरेट औद्योगिक क्षेत्र में सोमभद्रा नदी के किनारे प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां हैं.

Advertisement

यहां बुधवार देर रात भीषण आग लगने से चार बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. लोगों का कहना है कि जब तक प्रशासन की टीम पीड़ितों तक पहुंची, तब तक चारों बच्चे दम तोड़ चुके थे. इस घटना के बाद कोहराम मच गया. बच्चों के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.

गौरतलब है कि इस बस्ती में रहने वाले सभी अन्य राज्यों के मजदूर हैं. यहां परिवार के साथ आकर ये लोग मजदूरी कर अपना परिवार पालते हैं. बुधवार की रात आग लगने की घटना में जलने वाले बच्चों में तीन बच्चे एक ही परिवार के हैं.

बिहार के दरभंगा जिले का निवासी है पीड़ित परिवार

बताया जा रहा है कि इस घटना में रमेश कुमार के तीन बच्चे 14 साल की नीतू कुमारी, 7 काल का भोलू और 6 साल के शिवम की मौत हो गई. ये पीड़ित परिवार बिहार के जिला दरभंगा का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. हालांकि झुग्गी में आग कैसे लगी, अभी तक इसकी कोई भी जानकारी नहीं सामने आई है.

Advertisement

(रिपोर्टः संदीप खड़वाल)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement