हिमाचल प्रदेश के चम्बा में लगातार हो रही बारिश ने खूब कहर बरपाया है. वहां कई जगहों पर सड़कों पर पत्थर गिर गए, जिस वजह से आवाजाही बाधित हो गई. पठानकोट-चम्बा राष्ट्रीय सड़क मार्ग पर चनेड में भारी बारिश से नाले में उफान आ गया, जिसकी चपेट में एक शख्स आ गया. प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू किया लेकिन उसको बचाया न जा सका. उफनते नाले से उसका शव बड़ी मुश्किल से निकाला गया. हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के अलावा भारी बारिश ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पिछले 24 घंटे में ही हिमाचल प्रदेश में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग अब भी लापता हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Several people were reported missing in flash floods triggered by heavy rains in Himachal Pradesh. In Chamba, a man got stuck in roaring water. The administration sent help for the rescue. But they couldn't save the man. Watch the video for more information.