हिमाचल के कुल्लू से तबाही की दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. भारी बारिश के बीच कुल्लू में सात बहु मंजिला इमारतें एक साथ ढह गईं और चारों तक धूल का गुबार नज़र आने लगा. करीब तीन दिन पहले प्रशासन के मुताबिक इनमें से तीन इमारतोंको खाली करवाया गया था. एक इमारत पर अभी भी खतरा बना हुआ है. बारिश की वजह से इन इमारतों में दरारें आ गई थीं.
Heart-wrenching pictures of the devastation have come to the fore from Himachal's Kullu. In the midst of heavy rains, seven multi-storey buildings collapsed simultaneously in Kullu. Watch this video to know more.